COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1,718 कोरोना मरीजों की पहचान, 22, 350 एक्टिव केस - one thousand corona patients
05:03 October 31
छत्तीसगढ़ में अब तक 1 लाख 85 हजार 306 लोग कोरोना से हुए संक्रमित
रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 1 हजार 718 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 1 हजार 372 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 350 है. जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 1 लाख 85 हजार 306 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस से 2 हजार 38 लोगों की मौत हो चुकी है.
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 48,648 नए मामले आए हैं. वहीं 563 लोगों की मौत हो गई है. राष्ट्रीय राजधानी में भी दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि जारी है. कुल कोविड-19 मामलों में से, 5,94,386 वर्तमान में सक्रिय हैं. 73,73,375 को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि 1,21,090 महामारी से जान गंवा चुके हैं.