छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA LIVE UPDATE: नवंबर में कोरोना की रफ्तार बेलगाम, बीते 21 दिनों में 309 लोगों की हुई मौत - रायपुर न्यूज

CORONA LIVE UPDATE
छत्तीसगढ़ में कोरोना

By

Published : Nov 21, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Nov 22, 2020, 4:06 PM IST

22:12 November 21

छत्तीसगढ़ में अब तक 2 लाख 21 हजार 668 लोग कोरोना संक्रमित

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शनिवार को 2 हजार 284 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है.  वहीं 1 हजार 277 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1 लाख 98 हजार 316 है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 659 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. प्रदेश में अक्टूबर के महीने में कोरोना से जहां 181 लोगों की मौतें हुई. वहीं नवंबर के महीने में बीते 21 दिनों में कोरोना ने अब तक 309 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 2 लाख 21 हजार 668 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं अब तक प्रदेश में 2 हजार 713 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं शनिवार को कोरोना से 16 लोगों को की मौत हो गई. 

कोरोना के जिलेवार आंकड़े-

जिलानए केसमौतकुल केस
रायपुर 273 3 18067
बिलासपुर 116 1 13769
दुर्ग 128 1 18067
राजनांदगांव 171 2 14251
बालोद 141 1 6286
बेमेतरा 59 1 3370
कबीरधाम 43 0 4591
धमतरी 46 0 5672
बलौदाबाजार 124 1 6437
महासमुंद 67 2 5404
गरियाबंद 49 0 3197
रायगढ़ 224 2 16932
कोरबा 238 1 11921
जांजगीर-चांपा 229 0 14636
मुंगेली 31 0 3355
गौरेला-पेंड्रा- मरवाही 19 0 728
सरगुजा 55 1 5315
कोरिया 49 0 3506
सूरजपुर 18 0 3920
बलरामपुर 25 0 2476
जशपुर 41 0 2401
बस्तर 23 0 7008
कोंडागांव 20 0 4040
दंतेवाड़ा 47 0 5289
सुकमा 6 0 3544
कांकेर 22 0 5084
नारायणपुर 3 0 1851
बीजापुर 11 0 3717
टोटल 2284 16 221688

भारत में कोरोना के केस

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 45 हजार 311 नए मामले सामने आए हैं. इसले अलावा पिछले 24 घंटे में ही 537 लोगों की मौत भी हुई है. देशभर में एक्टिव कोरोना केस 4 लाख 42 हजार 606 हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 90 लाख 95 हजार 908 तक पहुंच गए हैं. इनमें ठीक होने वाले 85 लाख 20 हजार 039 लोगों की संख्या भी शामिल है. नवीनतम आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

इससे पहले शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 232 मामले सामने आए थे, जबकि 564 लोगों की मौत हुई थी. शनिवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 84 लाख 78 हजार 124 केस ठीक हो चुके हैं. 4 लाख 39 हजार 747 कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Nov 22, 2020, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details