रायपुर:बीते दिनों रायपुर नगर निगम के जोन अध्यक्षों के चुनाव हुए हैं. जोन क्रमांक 3 के चुनाव के दौरान कांग्रेस के पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की. मामले को लेकर बाद में जांच समिति बनाई गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद की पहचान हुई है.
सूत्रों के मुताबिक रायपुर कांग्रेस के गुरू गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद पुरूषोत्तम बेहरा ने जोन 3 के जोन अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. जिसकी वजह से कांग्रेस के जोन 3 के अध्यक्ष प्रत्याशी अमितेश भारद्वाज की हार हुई थी और बहुमत ना होते हुए भी भाजपा के प्रमोद साहू की जीत हुई थी. इसके चलते पार्टी के आलाकमान भी सकते में आ गए थे. जोन 3 में अमितेष भारद्वाज और कामरान अंसारी दावेदार थे. जिसमें से अमितेष को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन एक सदस्य के क्रॉस वोटिंग की वजह से भाजपा के प्रमोद साहू ने 4 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं जोन 1 से भाजपा के विनोद अग्रवाल निर्विरोध जीत गए.