छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जोन अध्यक्ष चुनाव: क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षद की हुई पहचान, महापौर ने की कार्रवाई की मांग

हाल ही में रायपुर नगर निगम में हुए जोन अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस की तरफ से क्रॉस वोटिंग करने वाले की पहचान हो गई है. इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने हाईकमान से क्रॉस वोटिंग करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

cross voting in zone president election
महापौर एजाज ढेबर

By

Published : Jun 13, 2020, 10:34 PM IST

रायपुर:बीते दिनों रायपुर नगर निगम के जोन अध्यक्षों के चुनाव हुए हैं. जोन क्रमांक 3 के चुनाव के दौरान कांग्रेस के पार्षद ने क्रॉस वोटिंग की. मामले को लेकर बाद में जांच समिति बनाई गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद की पहचान हुई है.

सूत्रों के मुताबिक रायपुर कांग्रेस के गुरू गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद पुरूषोत्तम बेहरा ने जोन 3 के जोन अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी. जिसकी वजह से कांग्रेस के जोन 3 के अध्यक्ष प्रत्याशी अमितेश भारद्वाज की हार हुई थी और बहुमत ना होते हुए भी भाजपा के प्रमोद साहू की जीत हुई थी. इसके चलते पार्टी के आलाकमान भी सकते में आ गए थे. जोन 3 में अमितेष भारद्वाज और कामरान अंसारी दावेदार थे. जिसमें से अमितेष को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन एक सदस्य के क्रॉस वोटिंग की वजह से भाजपा के प्रमोद साहू ने 4 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. वहीं जोन 1 से भाजपा के विनोद अग्रवाल निर्विरोध जीत गए.

जोन अध्यक्ष चुनाव में क्रॉस वोटिंग

प्रदेश में जल्द लागू हो सकता है पेसा कानून, मंत्री सिंहदेव ने आदिवासी संगठनों से की चर्चा

मेयर ने की कार्रवाई की मांग

महापौर एजाज ढेबर में बताया की भीतरघात करने वाले की पहचान हो गई है. मेयर ने इस मामले में भारतीय जनता पार्टी को भी आड़े हाथो लिया. उन्होंने कहा कि इस षड्यंत्र के पीछे भाजपा का हाथ है. जिस तरह मध्य प्रदेश और देश में यह कुकृत्य कर रहे हैं, ऐसा ही काम यहां भी किया गया है. मेयर ने पार्षद की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया. इस पूरे मामले में महापौर ने कार्रवाई की बात कही है. मेयर ने बताया कि आलाकमान को इसकी जानकारी दे दी गई है. साथ ही पार्टी हाईकमान से भीतरघात करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details