रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस कुछ महीनों के लिए बेलगाम हो गया था. प्रदेश के सभी जिलों में सैकड़ों की तादाद में कोरोना मरीजों की संख्या दर्ज की जा रही थी. अब छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर है. प्रदेश में कोरोना की संख्या लगातार घट रही है. प्रदेश में अब 4,896 कोरोना के एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग ला रही है. लोग भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं, जिससे मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.
पढ़ें: SPECIAL: कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग में दिखा उत्साह
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को कोरोना के 482 नए मामले सामने आए हैं. इस हफ्ते लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है. कोरोना के 423 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 2 लाख 88 हजार 582 है, जबकि एक्टिव मरीज़ों की संख्या 4,896 है.
पढ़ें: कोरोना काल में इस अस्पताल ने कराई 10 हजार से ज्यादा डिलीवरी