रायपुर :अपरिहार्य कारणों एवं परिस्थितियों के कारण विद्यार्थियों और अन्य सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं बोर्ड (ICSE, ISC Board Exam 2022 Postponed) की टर्म वन की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय किया गया है. सीआईएससीई ने 19 अक्टूबर को बड़ा फैसला करते हुए आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का ऐलान कर दिया. CISCE बोर्ड के मुख्य कार्यकारी और सचिव गेरी अराथून (Secretary Gerry Arathoon) ने एक आदेश जारी कर दोनों कक्षाओं की टर्म वन एग्जाम स्थगित करने की घोषणा की है.
बाद में अपडेट किया जाएगा परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम
CISCE ने आगे कहा कि परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम सभी हितधारकों को बाद में अपडेट किया जाएगा. परिषद ने कहा, "सभी हितधारकों को समय के साथ परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जाएगा."
बता दें कि CBSE की तरह CISCE ने भी इसी साल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सेमेस्टर सिस्टम लागू किया है. इसके तहत बोर्ड की परीक्षाएं दो बार होनी है. CISCE ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में आईसीएसई और आईएससी वर्ष 2021-2022 सेमेस्टर 1 परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था और इसे 15 नवंबर से आयोजित किया जाना था, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है.