छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईसीएमआर ने राज्य सरकार से वापस मांगी टेस्टिंग किट - आईसीएमआर का राज्य सरकार को पत्र

राजस्थान में हुई गड़बड़ी के बाद आईसीएमआर ने छत्तीसगढ़ को आबंटित किए गए किट को वापस मांग लिया है.

ICMR letter to state government
ICMR का नया फरमान

By

Published : Apr 27, 2020, 9:49 PM IST

रायपुर : कोरोना महामारी पूरे विश्व की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. एक समस्या यह भी है कि ज्यादातर लोगों की अब तक जांच नहीं हो पाई है. विशेषज्ञों की माने तो जांच बढ़ी तो मरीज भी बढ़ेंगे. इसलिए शासन को जांच बढ़ाने की जरूरत है. वहीं जांच में तेजी लाने के लिए आईसीएमआर ने छत्तीसगढ़ शासन को रैपिड टेस्टिंग किट भेजी थी. लेकिन अब आईसीएमआर ने छत्तीसगढ़ को आबंटित की गई किट वापस मांग ली है.

ICMR का राज्य सरकार को पत्र

आईसीएमआर ने यह फैसला राजस्थान में हुई गड़बड़ी के बाद लिया है. आईसीएमआर ने कुल 48 सौ किट छत्तीसगढ़ भेजे थे. छत्तीसगढ़ के एक मात्र हॉटस्पॉट कोरबा में रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से जांच हो रही थी. छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 37 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उनमें से 28 मरीज कोरबा के थे तो वहीं 27 मरीज सिर्फ कोरबा के कटघोरा के थे. स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने कलेक्टर को 2000 टेस्टिंग किट दी थी, लगातार इस किट से जांच भी चल रही थी. लेकिन अब इस किट को आईसीएमआर ने वापस मांग लिया है.

दोबारा होगी जांच
कोरबा के कटघोरा में प्रमुख रूप से इन किट्स के माध्यम से जांच चल रही थी. राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि उन सभी की जांच दोबारा करवाई जाएगी. अब तक कटघोरा में 757 जांच की गई थी. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, अब स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बार फिर बड़ी चुनौती है कि वे फिर बड़ी संख्या में लोगो की जांच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details