छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ICICI बैंक ने दिया 100 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर, इन जगहों पर होगा उपयोग - ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर

छत्तीसगढ़ के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों के लिए आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने 100 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर दिए हैं. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के प्रति आभार व्यक्त जताया है.

 ICICI Bank Chhattisgarh
ICICI बैंक ने दिए 100 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर

By

Published : Aug 24, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Aug 24, 2020, 11:45 PM IST

रायपुर:आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक छत्तीसगढ़ के कोविड-19 अस्पतालों के लिए 100 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को बैंक के अधिकारियों ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में ये डिस्पेंसर सौंपे. प्रदेश के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में बैंक की ओर से ये डिस्पेंसर स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही बैंक ने 500 लीटर सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया है.

कोविड-19 के संभावित मरीजों से जांच के लिए सैंपल संकलित करने आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने रायगढ़ जिला प्रशासन को सैंपल कलेक्शन वैन भी दिया है. बार-बार पीपीई किट बदले बिना इस वैन से दो लैब तकनीशियन सुरक्षित तरीके से सैंपल संकलित कर सकते हैं.

ICICI बैंक ने दिए 100 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर

मंत्री सिंहदेव ने जताया आभार

प्रदेश भर के विभिन्न शासकीय कार्यालयों के लिए भी बैंक ने 100 ऑटोमेटिक सैनिटाइजर डिस्पेंसर और 250 लीटर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोविड-19 से लड़ाई में इस सहयोग के लिए आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया है.

कई संस्था मदद के लिए आए सामने

आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के अलावा प्रदेश में कोरोना से जंग लड़ने के लिए अन्य संस्था भी मदद के लिए सामने आ चुके हैं. अबतक कई सरकारी और प्राइवेट संस्थानों ने जरूरतमंदों के साथ-साथ सरकार की मदद कर चुके हैं.

प्रदेश में हालात हो रहे हैं बेकाबू

बता दें, छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश के सभी जिलों में लगातार संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. राज्य में अबतक करीब 21 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही करीब 197 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश के 7 हजार 700 से अधिक लोगों का इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में जारी है.

Last Updated : Aug 24, 2020, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details