ICC World Cup 2023: रायपुर को नहीं मिली ICC वर्ल्ड कप के एक भी मैच की मेजबानी, क्रिकेट फैंस में मायूसी - छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ
ICC World Cup 2023 आईसीसी ने वर्ल्ड कप के शेड्यूल जारी कर दिए गए हैं. इसके साथ ही रायपुर के क्रिकेट फैंस को निराशा हाथ लगी है. रायपुर को ICC वर्ल्ड कप के एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिली है. इस पर रायपुर के क्रिकेट फैंस क्या कहते हैं आइए जानते हैं.
ICC वर्ल्ड कप 2023 मैच की मेजबानी में रायपुर पिछड़ा
By
Published : Jun 28, 2023, 11:39 PM IST
ICC वर्ल्ड कप 2023 मैच की मेजबानी में रायपुर पिछड़ा
रायपुर: ICC वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार कर रहे रायपुर वासियों को एक बड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने वर्ल्ड कप के फिक्सचर जारी कर दिए हैं. शेड्यूल में राजधानी रायपुर को एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिली है. राजधानी के क्रिकेट प्रेमी इस बात से बेहद दुखी हैं.
रायपुर के क्रिकेट फैंस में फैली निराशा:इसी साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में वर्ल्ड कप होने जा रहा है. वर्ल्ड कप में भारत के 12 मैदानों को मेजबानी का मौका मिला है. ऐसे में रायपुरवासियों को उम्मीद थी कि इस बार वर्ल्ड कप का एक मैच तो छत्तीसगढ़ में होगा ही. राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जा चुके हैं. 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ओडीआई का मैच यहां खेला गया था.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच रायपुर में नहीं होने से लोग दुखी: रायपुर वासियों को जब यह पता चला कि वर्ल्ड कप का एक भी मैच राजधानी में आयोजित नहीं होने वाला है, तो इस पर सभी ने अपनी राय ईटीवी भारत के साथ साझा की. जिनमें से कुछ लोगों का कहना था कि, रायपुर में अभी भी उतना विकास नहीं हुआ है. जिस वजह से रायपुर को ICC वर्ल्ड कप 2023 का एक भी मैच नहीं मिला. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि स्टेडियम की पिच अच्छी तरह से मेंटेन नहीं की जाती है. लोगों ने आरोप लगाया कि इस मसले पर बीसीसीआई भी रायपुर के बारे में नहीं सोचता है.
ये भी है वजह:सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने अभी तक स्टेडियम को छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को लीज पर नहीं दिया है. यही वजह है कि बीसीसीआई स्टेडियम में मैच आयोजित कराने में खास रुचि नहीं ले रहा है.
राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के दो मैच 2013 और 2015 में हो चुके हैं. 2014 में T20 का चैलेंजर ट्रॉफी का मैच यहां हुआ था. 2016 में रणजी ट्रॉफी के मैच हुए थे. जिसके बाद साल 2022 में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के भी कई मैच रायपुर के स्टेडियम में हुए. हाल में 21 जनवरी 2023 को भारत बनाम न्यूजीलैंड का ओडीआई क्रिकेट मैच भी यहां हुआ था.