रायपुर:मामला छत्तीसगढ़ लोक आयोग का है. जहां सचिव आईएएस सुधाकर खलखो ने बुधवार की सुबह 9.30 बजे नशे में धुत होकर आयोग परिसर में जमकर हंगामा किया.इस दौरान दफ्तर में केवल कुछ कर्मचारी ही पहुंचे थे. जानकारों ने बताया कि सुधाकर नशे की हालत में शर्ट का बटन खोलकर दफ्तर के बाहर कुर्सी लगाकर बैठ गए और गाली-गलौज करने लगे. सचिव खलखो का यह ड्रामा करीब एक घंटे चला. खलखो का हंगामा बढ़ने के बाद इसकी सूचना IAS के घर पर दी गई. जिसके बाद उनके पिता उन्हें लेने लोक आयोग के दफ्तर पहुंचे और उन्हें अपने साथ घर लेकर गए.
खलको को लोक आयोग के सचिव पद से हटाया:आयोग के अध्यक्ष टीपी शर्मा ने इस घटना की शिकायत मुख्य सचिव से की और उन्हें तुरंत हटाने का आग्रह किया. जिसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए सुधाकर खलखो को लोक आयोग रायपुर से हटाकर संयुक्त सचिव मंत्रालय के पद पर भेज दिया है. सीएम सचिवालय में सुधाकर खलको के खिलाफ शिकायत के बाद राज्य सरकार ने उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया.