छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

money laundering case in raipur : गिरफ्तार IAS समीर विश्नोई ने मांगी जमानत, कारोबारी ने बताया जान को खतरा

money laundering case in raipur छत्तीसगढ़ के आईएएस समीर विश्नोई समेत कारोबारियों को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत अरेस्ट किया है.जिनकी रिमांड गुरुवार को खत्म हुई. अब गिरफ्तार आरोपियों ने कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है.

गिरफ्तार IAS समीर विश्नोई ने मांगी जमानत
गिरफ्तार IAS समीर विश्नोई ने मांगी जमानत

By

Published : Nov 10, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:38 PM IST

रायपुर : मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे आईएएस समीर विश्नोई(IAS Sameer Vishnoi) , कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और उद्योगपति सुनील अग्रवाल को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया. इन तीनों की 14 दिन की न्यायिक रिमांड अवधि गुरुवार को खत्म हुई है. वहीं कारोबारी सूर्यकांत तिवारी की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने ईडी को 12 दिन का रिमांड दिया था. उनकी भी रिमांड अवधि भी समाप्त हुई (money laundering case in raipur) है.

कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने बताया जान को खतरा

आरोपियों ने कोर्ट से मांगी जमानत :वहीं आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और उद्योगपति सुनील अग्रवाल ने कोर्ट से जमानत मांगी है. जबकि कोर्ट में पेश करते वक्त कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने मीडिया से कहा कि ''उनको षड़यंत्र के तहत फसाया जा रहा है. फिलहाल कोर्ट में बहस चल रही है.''

ये भी पढ़ें- रायपुर में इंजीनियर से लाखों की उठाईगिरी



परिजनों से की मुलाकात :आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और उद्योगपति सुनील अग्रवाल के परिजनों ने कोर्ट में तीनों से मुलाकात की. आईएएस समीर बिश्नोई ने अपनी पत्नी से मुलाकात की है. फिलहाल तीनों ने कोर्ट से जमानत मांगी है. लंच की वजह से सुनवाई रुक गई, लेकिन लंच के बाद सुनवाई शुरू हो गई है. इनकी सुनवाई चतुर्थ अपर न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में चल रही है. तीनों आरोपियों के वकील ने जमानत के लिए अर्जी लगाई ( IAS Sameer Vishnoi sought bail) है. बताया जा रहा है कि ईडी ने सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) की रिमांड मांग रही है. फिलहाल कोर्ट में चारों आरोपियों को लेकर बहस जारी है.

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details