रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. IAS निलेश कुमार क्षीरसागर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
रायपुर में पंचायत विभाग में डायरेक्टर के पद पर पदस्थ आईएएस क्षीरसागर ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए खुद को कोरोना संक्रमित बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि 'मैंने कोरोना का टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है'. उन्होंने कहा है कि वे डॉक्टरों की सलाह ले रहे हैं और अभी तबीयत ठीक है.
कोरोना की जद में छत्तीसगढ़ के VVIP
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है. VVIP भी इसके कहर से अछूते नहीं हैं. इससे पहले कोरबा जिला पंचायत सीईओ, आईएएस कुंदन कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कौशिक का दो बार कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.