छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों को IAS अवार्ड

छत्तीसगढ़ के 7 डिप्टी कलेक्टरों को आईएएस अवार्ड के लिए चुना गया है. यह सभी अधिकारी राज्य प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के हैं.

ias award to 7 officers
7 अधिकारियों को IAS अवार्ड

By

Published : Jan 7, 2021, 9:57 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 7 डिप्टी कलेक्टरों को आईएएस अवार्ड के लिए चुना गया है. केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्रालय (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जिन 7 अधिकारियों का नाम आईएएस अवार्ड के लिए चुना गया है, उनमें जयश्री जैन, चंदन संजय त्रिपाठी, प्रियंका महोबिया, डाॅ.फरिहा आलम, रोक्तिमा यादव, दीपक कुमार अग्रवाल, तुलिका प्रजापति का नाम शामिल है. यह सभी अधिकारी राज्य प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारी हैं.

21 नामों का भेजा गया था पैनल

छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 नामों का पैनल केंद्र सरकार को भेजा था. राज्य सरकार ने जिन नामों का पैनल भेजा था, उनमें से 2003 बैच के अधिकारियों के नाम भी शामिल थे. यह वहीं बैच है जिनकी मेरिट सूची को कोर्ट में चुनौती दी गई थी. हाईकोर्ट ने मेरिट सूची में सुधार किए जाने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर स्टे दिया था. फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.

पढ़ें:छत्तीसगढ़ के इमरान को वो अवार्ड मिला जो देश में सिर्फ एक मत्स्य कृषक को मिलता है

वर्षा डोंगरे ने दी थी चुनौती

वर्षा डोंगरे ने नियुक्ति को कोर्ट में चुनौती दी थी. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भी आईएएस अवार्ड के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसमें नियुक्ति को कोर्ट में चुनौती दिए जाने का भी जिक्र किया गया है. यानी भविष्य में कोर्ट का जो भी आदेश होगा उसे प्रभावी माना जाएगा.

अन्य संवर्ग के एक पद के लिए जल्द होगी बैठक

इधर, अन्य संवर्ग (नान कैडर) से प्रमोटी आईएएस के लिए भी जल्द ही डीओपीटी (Department of Personals and Training) नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. पिछले दिनों चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सात नामों पर चर्चा हुई थी. जिनमें जीएसटी विभाग से गोपाल वर्मा, वित्त विभाग से अल्पना घोष, ट्राइबल विभाग से संजय गौर, पंचायत विभाग से विनय गुप्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग से राजेश सिंगी, खाद्य विभाग से गजपाल सिंह सिकरवार, पीएचई विभाग से राकेश पोयाम और जनसंपर्क विभाग से उमेश मिश्रा का नाम शामिल था. इनमें से पांच नामों का पैनल दिल्ली भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details