छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नान घोटाले पर IAS अनिल टुटेजा का रमन सिंह को पत्र, बेबुनियाद आरोप लगाने की कही बात

By

Published : Nov 10, 2022, 8:51 PM IST

IAS Anil Tuteja letter to Raman Singh छत्तीसगढ़ में नान घोटाले का जिन्न फिर निकल पड़ा है. इस मुद्दे पर घमासान जारी है. दो दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को पत्र लिखकर नान घोटाले और चिटफंड स्कैम में जांच की मांग की थी. अब इस मामले में आईएएस अनिल टुटेजा ने रमन सिंह पर हमला बोला है. अनिल टुटेजा ने रमन सिंह से बेबुनिया आरोप नहीं लगाने की बात कही है.Nan scam of chhattisgarh

Anil Tuteja letter to Raman Singh on Nan scam
छत्तीसगढ़ में नान घोटाले का जिन्न

रायपुर: IAS Anil Tuteja letter to Raman Singh नान घोटाले में आरोपी बनाए गए आईएएस अनिल टुटेजा ने अब पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर निशाना साधा है. तीन पन्नों के खुले पत्र में टुटेजा ने साफ तौर पर कहा जिस आरोप को आपकी सरकार ने नकार दिया और निराधार बताया. आज उन्हीं के लिए मुझे ट्रायल का सामना करना पड़ रहा है. मेरी पदोन्नति रुक गई और लगातार प्रताड़ना का शिकार हुआ अब बेबुनियाद आरोप लगाना बंद करिए.Nan scam of chhattisgarh

अनिल टुटेजा का पत्र
अनिल टुटेजा का पत्र
अनिल टुटेजा का पत्र
अनिल टुटेजा ने नान से जुड़े कई दस्तावेज सार्वजनिक किए: आईएएस अनिल टुटेजा ने पत्र के साथ नान मामले से जुड़े तमाम दस्तावेज भी सार्वजनिक किए हैं. बेहद गंभीर अंदाज में लिखे पत्र में उन्होंने साफ कहा है कि "जो आरोप उन पर लगाए गए वे कभी साबित नहीं हुए उल्टे उन्हें क्लीन चिट दिया. नान के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन का पुरस्कार भी दिया गया" उन्होंने लिखा है कि "आपके सरकार में रहते इन आरोपों को निराधार और बेबुनियाद बताया गया लेकिन मैं आज भी उन आरोपों का सामना कर रहा हूं. जिसकी वजह से मेरी पदोन्नति रुक कई और उनसे जूनियर प्रमोट हो गए.अनिल टुटेजा के मुताबिक रमन सिंह ने हालिया दिए बयान में टुटेजा को मुख्य आरोपी करार दिया था.Nan scam of chhattisgarh

ये भी पढ़ें: नान घोटाले और चिटफंड स्कैम पर सीएम बघेल ने ईडी को लिखा पत्र, जांच की मांग

सीएम भूपेश बघेल ने ईडी को लिखा पत्र: मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने नान घोटाले और चिटफंड स्कैम में जांच की मांग को लेकर ईडी को पत्र लिखा था. उसके बाद से छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नान का जिन्न निकल आया है. इस पत्र को लेकर सीएम बघेल ने कहा था कि मैने जो पत्र लिखा है उसमें दोनों घोटाले पर मैंने जांच की मांग की है. इसके अलावा नान मामले में सीएम मैडम और सीएम सर कौन हैं. इसके अलावा कथित डायरी में किन किन लोगों के नाम शामिल हैं उनकी भी जांच की मांग मैने की है."chhattisgarh chit fund scam. इस दौरान भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि" साल 2004 से 2015 के दौरान यह घोटाला हुआ. जिसमें उस समय सीएम रमन सिंह थे और उनके कहने पर ही एसीबी के ऑफिसर्स ने इन घोटालों के आरोपियों को बचाने का काम किया. आरोपियों से जो कागजात मिले उसमें सीएम सर और सीएम मैडम का नाम सामने आया . लेकिन न तो इसका पता लगाया गया और न ही कार्रवाई की गई"

ABOUT THE AUTHOR

...view details