भोपाल: एक टीवी चैनल पर किसानों के समर्थन मूल्य की राशि पर चल रही डिबेट के दौरान बातचीत का एक अंश वायरल हुआ, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस्तीफा देने की बात कहते नजर आए. इसपर ETV भारत ने टीएस सिंहदेव बातचीत की. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि उनके इस बयान को मिसकोट किया गया है. बता दें कि धमतरी के युवक हरदेव की आत्मदाह की कोशिश के बाद छत्तीसगढ़ में सियासत गरमा गई है. जिस पर भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात बेबाकी से रखी थी. इसके बाद बघेल सरकार में बड़ा कद रखने वाले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का नाम आधिकारिक बयान देने वाले मंत्रियों में शामिल नहीं किया गया है.
इस्तीफे वाले बयान पर उन्होंने बताया कि 'वे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एक टीवी चैनल में पैनलिस्ट के रूप में मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी लीडर और समय-समय पर रमन सिंह भी कई बार कह चुके हैं कि किसानों को 2500 रुपये देने के बात सिर्फ हवा हवाई है, इस संदर्भ में मैंने कहा था कि इस हमारे मुख्यमंत्री कई बार घोषणा कर चुके हैं और केंद्र सरकार से सहायता मांगते रहे हैं कि हमारा चावल उठा लीजिए'. उन्होंने आगे कहा कि, 'बार-बार यह आरोप लगाया जा रहा है कि किसानों के साथ छल किया जा है. इस संदर्भ में मैंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता से कहा कि अगर हम यह कीमत दे देंगे तो आप इस्तीफा देंगे क्या. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं पद से इस्तीफा दूंगा'.