रायपुरः18 जनवरी को रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के सेरीखेड़ी में महिला की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस और साइबर सेल ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या का आरोपी कोई ओर नहीं खुद उसका पति राजेंद्र बाकचे था.
खाली प्लॉट में पड़ा था महिला का शव
18 जनवरी को सेरीखेड़ी के खाली प्लॉट में एक महिला का शव मिला था. महिला के शव पर चोट के कई निशान भी पाए गए थे. आरोपी ने महिला की पहचान छुपाने के लिए चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृत महिला का नाम स्मिता बाकचे और पति का नाम राजेंद्र बाकचे है. गुढ़ियारी की रहने वाली महिला की पहचान होने के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने उसके पति राजेंद्र बाकचे को हिरासत में लिया.