छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुरः पति ने बुरी तरह से पत्नी की पीटकर की हत्या - रायपुर पुलिस

रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के सेरीखेड़ी में महिला की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी.

Husband murdered his wife
पति ने की पत्नी की हत्या

By

Published : Jan 21, 2021, 10:11 PM IST

रायपुरः18 जनवरी को रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के सेरीखेड़ी में महिला की हत्या का मामला सामने आया था. हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस और साइबर सेल ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या का आरोपी कोई ओर नहीं खुद उसका पति राजेंद्र बाकचे था.

खाली प्लॉट में पड़ा था महिला का शव

18 जनवरी को सेरीखेड़ी के खाली प्लॉट में एक महिला का शव मिला था. महिला के शव पर चोट के कई निशान भी पाए गए थे. आरोपी ने महिला की पहचान छुपाने के लिए चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृत महिला का नाम स्मिता बाकचे और पति का नाम राजेंद्र बाकचे है. गुढ़ियारी की रहने वाली महिला की पहचान होने के बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने उसके पति राजेंद्र बाकचे को हिरासत में लिया.

पढ़ें-पत्नी से ज्यादा 'स्मार्ट' समझना पति को पड़ा भारी, लगा रहा कोर्ट के चक्कर

आरोपी पति ने हत्या की बात कबूली

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की बात कबूली. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी. दोनों मंदिर हसौद घूमने गए थे. दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर झगड़ा शुरू हो गया. आरोपी राजेंद्र बाकचे ने अपनी पत्नी की बुरी तरह से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details