रायपुर:राधेश्याम वर्मा अपने परिवार के साथ खमतराई थाना क्षेत्र में रहता है. क्रेन ऑपरेटर का काम करता था. घर में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी है. गुरुवार को हर रोज की तरह काम करने के बाद रात 9 बजे घर वापस लौटा. जब वह घर पहुंचा तो पत्नी काजल वर्मा किसी से फोन पर बात कर रही थी. ये देखकर वह आग बबूला हो गया और पत्नी पर टूट पड़ा.
अवैध संबंध में हत्या: पति पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था. बताया जा रहा है कि राधेश्याम वर्मा पत्नी पर अवैध संबंध का शक करता था. आए दिन इनके बीच इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी यहीं हुआ. पत्नी को जब किसी से फोन पर बात करते हुए देखा तो उससे विवाद करने लगा. दोनों के बीच पहले काफी बहस हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पति ने धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी निर्मम हत्या कर दी.