रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी के तिल्दा में पति ने पत्नी की जान ले ली. यहां पति ने मामूली विवाद में पत्नी की जान ले ली.दोनों का एक साल पहले ही प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन शादी के बाद आरोपी, अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था. दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होता था. घटना के समय भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ. जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है.
पहले भी जा चुका है जेल :यह मामला तिल्दा थाना क्षेत्र का है. जहां सागर निर्मलकर ने अपनी पत्नी प्रीति निषाद की हत्या की है. सूचना के बाद पहुंची पुलिस को प्रीति की लाश छत पर मिली. उसके मुंह के पास खून निकल रहा था.घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. दोनों पति पत्नी छत पर सो रहे थे उसी समय विवाद हुआ. छत से लगे दूसरे मकान के लोगों ने दोनों को लड़ते देखा था.लेकिन घरेलू मामला समझकर किसी ने कुछ नहीं कहा.
Raipur : पति ने चरित्र शंका में पत्नी की हत्या की - तिल्दा थाना क्षेत्र
रायपुर के तिल्दा नेवरा में चरित्र शंका के कारण पति ने पत्नी की हत्या कर दी. इस मामले की खास बात ये है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था.लेकिन शादी के बाद झगड़े बढ़ने लगे.बीती रात झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- पलारी में दुष्कर्म करने वाले आरोपी को दस साल की कैद
मां ने दी पुलिस को सूचना :मृतिका की मां वहीं पड़ोस में रहती है. सुबह करीब 8 बजे छत पर जाकर देखी तो प्रीति के मुंह के पास खून के निशान थे. उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी सागर, हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. पहले के मामले में कोर्ट ने उसे जमानत दी थी. वहीं तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी सुदर्शन सिंह ध्रुव ने बताया कि आरोपी सागर ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी है. दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था.फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उसके खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.