रायपुर: राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने क्षेत्र के राजातालाब इलाके में गुरुवार की देर रात एक युवक ने अपनी पत्नी की 5 किलो के सिलेंडर से वार कर हत्या कर दी. आरोपी पति का नाम प्रहलाद यादव बताया जा रहा है. प्रहलाद को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसे लेकर आधी रात उनके बीच विवाद हो गया. गुस्से में बौखलाए पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया.
रायपुर : पति ने पत्नी पर सिलेंडर से किया वार, मौत - रायपुर की खबर
राजातालाब इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति ने खुद थाने में जाकर सरेंडर कर दिया है.
महिला मंदिर हसौद के कोटनी गांव की रहने वाली थी, जिसकी शादी 4 साल पहले प्रहलाद से हुई थी और उनका 2 साल का एक बच्चा भी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पत्नी मोबाइल पर किसी और शख्स से बात किया करती थी. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ करता था. गुरुवार भी इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. गुस्से में प्रहलाद ने पत्नी पर सिलेंडर से वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.