रायपुर: अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटगांव में शराबी पति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला किया है. इसकी शिकायत पीड़ित महिला ने खुद थाने में दर्ज कराई है. आरोपी पति का नाम राजू लाल है.
पति अक्सर शराब पीकर घर आता था
पीड़िता के अनुसार, उसका पति अक्सर शराब पीकर घर आता था. घटना की रात भी उसका पति शराब पीकर घर आया और खाना नहीं देने की बात कह कर पत्नी से अभद्रता करने लगा. पत्नी के विरोध करने पर विवाद और बढ़ गया. इसके बाद आरोपी पति ने घर में रखे स्टील के बर्तन से महिला के सिर पर वार किया. इससे महिला घायल हो गई.