छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Theft in Raipur: रायपुर के मॉल में पति-पत्नी पर चोरी का आरोप, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

रायपुर के डी मार्ट में चोरी का खुलासा हुआ है. यहां पति-पत्नी पर चोरी का आरोप लगा है. चोरी की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Husband and wife accused of theft in Raipur mall
रायपुर के डी मार्ट में चोरी

By

Published : Mar 29, 2022, 9:35 PM IST

Updated : Mar 29, 2022, 10:10 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बंटी बबली की तरह चोरी करते पति पत्नी पकड़े गए हैं. पति-पत्नी की चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दोनों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से ड्राई फ्रूट्स और कपड़े मिले हैं. इस मामले में पुलिस से शिकायत के बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं अब सोशल मीडिया में चोरी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

रायपुर के मॉल में पति-पत्नी पर चोरी का आरोप
चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद: दरअसल यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. यहां के डीमार्ट में चोरी की घटना हुई है. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कि संजय नगर के रहने वाले अजमत अशरफी नाम का व्यक्ति एक बैग में समान डाल रहा है. जिसमें उसकी पत्नी भी उसका साथ दे रही है, लेकिन डी मार्ट के मैनेजमेंट ने सीसीटीवी में देख लिया. उसके बाद दोनों की तलाशी ली गई. जिसके बाद उनके पास से 2 पैकेट घी, बादाम, अंजीर और लेडिज कुर्ती बरामद की गई.

VIDEO: दुकान में भीख मांगने के बहाने घुसी महिलाओं ने उड़ाए तीन किलो चांदी

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: वहीं इस मामले को लेकर रायपुर ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि 'संजय नगर के आरोपी अजमत अशरफी को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ डी मार्ट में अपने परिजन के साथ चोरी करने की शिकायत मिली है. जिसके बाद उनपर चोरी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाी की जा रही है.

Last Updated : Mar 29, 2022, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details