छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में उमस भरी गर्मी, बारिश के आसार - छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान

छत्तीसगढ़ में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. रायपुर में तेज धूप निकली है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 2, 2022, 9:30 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते तीन महीनों के दौरान अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हुई है. कुछ जिलों में कम और सामान्य बारिश दर्ज की गई है. रायपुर में सप्ताह भर से तेज धूप निकलने के कारण गर्मी और उमस बराबर बनी हुई है. इस दौरान बीच में कभी कभी हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बारिश कुछ देर के लिए जरूर हुई है. बावजूद इसके उमस भरी गर्मी सुबह से लेकर रात तक महसूस हो रही है. गर्मी और उमस इतनी बढ़ गई है कि कूलर और पंखे भी ठीक से काम करना बंद कर दिया. राजधानी में शुक्रवार की सुबह से तेज धूप निकली हुई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:Chhattisgarh Corona Update छत्तीसगढ़ में मिले 120 नए संक्रमित मरीज, 2 की हुई मौत

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, रोहतक, बरेली, वाराणसी, पटना और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तरी बंगलादेश असम होते हुए नागालैंड से गुजर रही है. एक द्रोणिका श्रीलंका और मध्य प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश में शुक्रवार को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई."

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.5 न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया


1 जून से लेकर 1 सितंबर तक प्रदेश में बारिश के आंकड़े

  • बालोद जिले में 1121.9 मिलीमीटर
  • बलौदा बाजार जिले में 1018.6 मिलीमीटर
  • बलरामपुर जिले में 681.6 मिलीमीटर
  • बस्तर जिले में 1405.2 मिलीमीटर
  • बेमेतरा जिले में 613.2 मिलीमीटर
  • बीजापुर जिले में 2094.5 मिलीमीटर
  • बिलासपुर जिले में 1101.5 मिलीमीटर
  • दंतेवाड़ा जिले में 1291.2 मिली मीटर
  • धमतरी जिले में 1118.2 मिलीमीटर
  • दुर्ग जिले में 851.1 मिलीमीटर
  • गरियाबंद जिले में 1062.4 मिलीमीटर
  • जांजगीर जिले में 1191.3 मिलीमीटर
  • जशपुर जिले में 735.4 मिलीमीटर
  • कबीरधाम जिले में 956.8 मिलीमीटर
  • कांकेर जिले में 1319.4 मिली मीटर
  • कोंडागांव जिले में 1112.9 मिलीमीटर
  • कोरबा जिले में 896.3 मिलीमीटर
  • कोरिया जिले में 656.7 मिली मीटर
  • महासमुंद जिले में 1006.8 मिलीमीटर
  • मुंगेली जिले में 1104.3 मिलीमीटर
  • नारायणपुर जिले में 1173.9 मिलीमीटर
  • रायगढ़ जिले में 999.7 मिलीमीटर
  • रायपुर जिले में 772.1 मिलीमीटर
  • राजनांदगांव जिले में 998.7 मिलीमीटर
  • सुकमा जिले में 1077.8 मिलीमीटर
  • सूरजपुर जिले में 747.7 मिलीमीटर
  • सरगुजा जिले में 501.2 मिलीमीटर

ABOUT THE AUTHOR

...view details