छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फॉर्चून मैटालिक प्रबंधन के खिलाफ मानव तस्करी का आरोप, मजदूरों को भेजा गया अफ्रीका ! - छत्तीसगढ़ के कुछ मजदूरों

फॉर्च्यून मैटालिक स्टील फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मानव तस्करी का आरोप लगा है, स्टील फैक्ट्री प्रबंधन ने छत्तीसगढ़ के मजदूरों को बिना दस्तावेज के साउथ अफ्रीका भेज दिया है और वहां उनसे काम कराया जा रहा है.

धरसीवा थाने में स्टील फैक्ट्री के खिलाफ FIR

By

Published : Oct 17, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Oct 17, 2019, 11:18 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के धरसींवा थाने क्षेत्र के फॉर्च्यून मैटालिक स्टील फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मानव तस्करी का आरोप लगा है. जिस पर धरसींवा पुलिस स्टील फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

फॉर्चून मैटालिक प्रबंधन के खिलाफ मानव तस्करी का आरोप

बता दें कि शिकायतकर्ता उत्तराखंड का रहने वाला है, जिसने विदेश मंत्रालय के दिल्ली स्थित दफ्तर में प्रबंधन के खिलाफ मानव तस्करी करने की शिकायत की है. इस पूरे मामले में फैक्ट्री प्रबंधन और शिकायतकर्ता को कई बार नोटिस भेजा गया है, जिससे दोनों पक्ष का बयान लिया जा सके, लेकिन दोनों में से कोई भी पक्ष अब तक बयान देने पुलिस के पास नहीं पहुंचा.

बिना दस्तावेज के मजदूर पहुंचे साउथ अफ्रीका !
मामले में पुलिस का कहना है कि 'शिकायत के आधार पर जांच की गई थी, फैक्ट्री की दूसरी यूनिट साउथ अफ्रीका में भी स्थित है. जहां छत्तीसगढ़ के कुछ मजदूरों को बिना किसी दस्तावेज और लाइसेंस के काम पर ले जाया गया है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है'.

Last Updated : Oct 17, 2019, 11:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details