रायपुरः राजधानी के सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग नई दिल्ली की ओर से अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की शिकायतों का समाधान गुरुवार को किया जाएगा. साथ ही कैंप सीटिंग और जनसुनवाई होगी.
रायपुर : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग आज करेगा शिकायतों की सुनवाई - रायपुर न्यूज
रायपुर के सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की ओर से शिकायतों की सुनवाई की जाएगी.
मानव अधिकार आयोग की सुनवाई
आयोजन में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएल दत्तू, सदस्य ज्योतिका कालरा, डॉ. डीएम मूले, सेक्रेटरी जनरल जयदीप गोविंद सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगा. दोपहर 3:15 से 3:45 तक स्वयंसेवी संगठनों, सिविल सोसाइटी और मानवाधिकार के क्षेत्र में कार्य करने वाले नागरिकों से मुलाकात करेंगे.