गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जो सपना कभी बीजेपी ने देखा, वो पूरा तो हुआ लेकिन कांग्रेस का. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 सीट जीतने के दावे किए थे लेकिन इसे सच कर दिखाया कांग्रेस ने. मरवाही के दिल में केके ध्रुव के बसते ही छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के 70 विधायक हो गए हैं. जोगी के गढ़ में पंजे ने 38 हजार से ज्यादा मतों से शिकंजा कसा और इसी खुशी में मंत्री से लेकर पीसीसी चीफ तक झूमकर नाचे.
मरवाही विजय पर कांग्रेस जश्न मना रही है, बीजेपी आरोप लगा रही है और अमित जोगी का दिल टूटा नजर आ रहा है. जीत के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. केके ध्रुव को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'मरवाही का उपचुनाव महज विधायक चुनने का चुनाव नहीं था, बल्कि यह मरवाही के साथ बीते 18 सालों तक हुए छल को जनता द्वारा लोकतांत्रिक जवाब देने की परीक्षा थी. मुझे खुशी है कि मरवाही की जनता ने इस परीक्षा को प्रचंड बहुमत से उत्तीर्ण किया है. डॉ. केके ध्रुव जी को बधाई एवं शुभकामनाएं'
पढ़ें-कांग्रेस के सिर पर मरवाही की जनता का हाथ, डॉ. केके ध्रुव 38132 वोट से जीते