रायपुर:भारत सरकार ने कोविड 19 मरीजों के इलाज के लिए नई गाइडलाइन (new guideline for treatment of covid-19 patients) जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के तहत डॉक्टरों को मेडिसिन यूजेस पर कंट्रोल करने को कहा गया है. गाइडलाइन में कहा गया है, Ivermectin, एचसीक्यूएस, जिंक, विटामिन सी, रेमडेसिविर, अजिथ्रोमैकिन, फेवीपिरवीर दवाएं माइल्ड मरीजों को देने से मना कर दिया गया है. इसके अलावा सीवियर कंडीशन के मरीजों का ऑक्सीजन लेवल लगातार मॉनिटर करने के निर्देश दिए गए हैं. इन सबके अलावा अगर इन दवाइयों का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है तो बहुत ही लिमिट मात्रा में इसका उपयोग डॉक्टर कर सकते हैं.
18 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दिया जाएगा रेमडेसिविर
एपिडेमिक कंट्रोल के संचालक डॉक्टर सुभाष मिश्रा के मुताबिक भारत सरकार ने 18 साल से कम उम्र के कोविड 19 मरीजों के लिए उपचार के लिए भी कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया है. इसके अलावा बच्चों को स्टेरॉयड देने पर भी रोक लगा दिया गया है. एसिंप्टोमेटिक और माइल्ड केस में स्टेरॉयड के उपयोग नहीं करने को कहा गया है. स्टेरॉयड का इस्तेमाल सिर्फ अस्पताल में भर्ती और क्रिटिकल पेशेंट पर ही करने को कहा गया है. इन दवाइयों को विशेष निगरानी में सही मात्रा में देने को कहा गया है. एचआर सीटी स्कैन का उपयोग भी विशेष परिस्थिति में ही करने को कहा गया है. रूटीन जांच के लिए एचआर सीटी स्कैन का उपयोग नहीं किया जाएगा. रूटीन डायग्नोसिस routine diagnosis के लिए सेरोलॉजिकल जांच पर ही भरोसा करना है.
कोरोना के इलाज में कारगर साबित हो रहा डॉ. मल्लिक का 'एबी फॉर्मूला'
क्रिटिकल कंडीशन में होगा रेमडेसिविर का उपयोग