रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. वहीं राज्य के हर जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत है. कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए यह दवा जान बचाने वाली मानी जा रही है. लेकिन रायपुर के किसी मेडिकल स्टोर में ये इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. रायपुर के मेकाहारा अस्पताल के मेडिकल स्टोर में यह दवाई मिलने की सूचना मिलते ही लोग इंजेक्शन लेने टूट पड़े. मेडिकल स्टोर के सामने लंबी लाइन लग गई. सरकार ने कालाबाजारी रोकने के लिए अंबेडकर अस्पताल के रेडक्रॉस दवा दुकान को रेमडेसिविर बेचने के लिए अधिकृत किया है. 24 घंटे से दुकान में भी स्टॉक नहीं है. लोग मेडिकल स्टोर के बाहर दवाई लेने के लिए खड़े हैं. ये सभी उन मरीजों के परिजन है जो अंबेडकर अस्पताल में कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना मरीज के इलाज में डॉक्टर्स को रेमडेसीविर के इस्तेमाल से बचना चाहिए. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग इस इंजेक्शन के लिए मेडिकल स्टोर के सामने लाइन लगा रहे हैं.