रायपुर : राजधानी रायपुर में 22 जुलाई से लॉकडाउन शुरू होगा. यह लॉकडाउन 1 सप्ताह के लिए लगाया गया है. कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कलेक्टर एस भारतीदासन ने फिर से लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. वहीं लॉकडाउन से 1 दिन पहले बाजारों में बड़ी संख्या में लोग सामान खरीदने पहुंचे. ETV भारत ने बाजारों में लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि वे जरूरत का सामान खरीदने पहुंचे हैं ताकि इस लॉकडाउन के दौरान उन्हें किसी प्रकार से बाहर नहीं निकलना पड़े.
लोगों ने कहा कि जिस तरह से रायपुर शहर में कोरोना वायरस के केस सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने जो निर्णय लिया है उसका वे समर्थन करते हैं. संक्रमण का खतरा फैलते जा रहा है और ऐसे में जो निर्णय लिया गया है वह सही है और अगर जरूरत पड़े तो इसे आगे भी बढ़ाना चाहिए ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके. मंगलवार की शाम 7 बजे से ही बाजार बंद हो जाएंगे. ऐसे में बाजारों में खरीदारी करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसकी वजह से प्रमुख सड़कें जाम हो गई और इस दौरान यातायात भी प्रभावित रहा.
पढ़ें-22 जुलाई से एक हफ्ते के लिए फिर लॉक होगी राजधानी, एक दिन पहले सड़कों पर दिखा लोगों का मेला
राशन दुकानों में रही लोगों की भीड़