छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्योहारी भीड़ : 2200 रुपए प्रति किलो बिकी पिस्ता बर्फी - रायपुर

दो त्योहार एक ही दिन पड़ने से बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली. मिठाई दुकानों में पिस्ता बर्फी 2200 रुपए प्रति किलो बिकी.

2200 रुपए प्रति किलो बिकी पिस्ता बर्फी

By

Published : Aug 15, 2019, 1:53 PM IST

रायपुर :स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन होने के कारण बाजारों में जबरदस्त भीड़ दिखाई दी. साथ ही मिठाई दुकानों में जमकर भीड़ उमड़ी. बाजार में 240 रुपए से लेकर 2200 रुपए प्रति किलो मिठाई बिकी.

दो त्योहार एक ही दिन पड़ने से बाजार में भारी भीड़ देखने को मिली

छेने की मिठाइयों की डिमांड ज्यादा

स्वतंत्रता दिवस पर बूंदी और बूंदी से बनी मिठाइयों की बिक्री अधिक हुई. वहीं रक्षाबंधन के लिए छेने, बंगाली मिठाइयां, काजू कतली, रसगुल्ला और बूंदी की बर्फी की डिमांड ज्यादा रही.

पढ़ें : रायपुर : सीएम को धान से बनी राखी बांधने पहुंची दिव्यांग महिला, तोहफे में चाहिए दुकान

पिस्ता बर्फी सबसे मंहगी

मिठाई दुकान के संचालक ने बताया कि 'स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक साथ पड़ने के कारण मिठाई दुकान में लोगों की भीड़ ज्यादा है. त्योहार के कारण लोग भारी संख्या में खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. लड्डू सबसे सस्ता और पिस्ता बर्फी सबसे महंगी बिक रही है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details