छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नया साल 2022 का राशियों पर किस तरह का रहेगा प्रभाव?

इस बार साल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि राहु और शुक्र की युति बन रही है. जो अत्यंत शुभकारी है. शनि न्याय के देवता शुक्र भव्यता के देवता राहु आकस्मिक सफलता और अवरोध के देवता माने जाते हैं.

new year 2022
नया साल 2022

By

Published : Dec 17, 2021, 3:47 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 11:39 PM IST

रायपुर: 31 दिसंबर के बाद नया साल 2022 शुरू होने वाला है. साल 2022 के शुरुआती महीने में कालसर्प योग भी बन रहा है. 31 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक कालसर्प योग का प्रभाव रहेगा. इस बार साल 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि राहु और शुक्र की युति बन रही है. जो अत्यंत शुभकारी है. शनि न्याय के देवता शुक्र भव्यता के देवता राहु आकस्मिक सफलता और अवरोध के देवता माने जाते हैं. राहु और केतु के कारण कालसर्प योग बन रहा है. साल 2022 में राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा. इसकी जानकारी ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित अरुणेश शर्मा दे रहे हैं तो आइए जानते हैं कि साल 2022 किस राशि के लिए शुभ कारक और किस राशि के लिए भारी रहेगा.

राशियों पर नये साल का प्रभाव

साल 2022 में 12 राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए साल 2022 में न्याय और कर्म के देवता शुभ स्थान पर बने हुए गुरु लाभ स्थान पर है. मेष राशि वालों के लिए यह शुभ संयोग बन रहा है.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातकों के लिए साल 2022 सुंदर समय है. साल की शुरुआत कन्या लग्न में हो रही है. राहु और केतु कालसर्प योग बना रहे हैं. राहु की उपस्थिति से बन रहा है. कालसर्प योग साथ ही आकस्मिक सफलता का योग भी निर्मित होगा वर्ष की शुरुआत में शनिदेव भाग्य स्थान में है और गुरू लाभ स्थान में है.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए यह साल मध्यम फलदाई रहेगा. शनि देव मार्च-अप्रैल तक, गुरु मिथुन राशि के साथ बहुत ज्यादा योगकारक नहीं माना जाता. बल्कि माध्यम माना जाता है. शनिदेव मार्च अप्रैल में राशि बदलेंगे तो शुभता की स्थिति बनेगी.

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों के लिए साल 2022 में शनि देव की वजह से शुभ रहेगा. जमीन जायदाद पहले 3 महीने में खरीदी की जा सकती है और पहले के 3 महीने अच्छे रहने वाले हैं.

सिंह राशि

सिंह राशि वाले जातकों के लिए साल भर गुरु की दृष्टि रहेगी. शनि छठे स्थान पर रहेंगे. जो शत्रु का नाश करेंगे. ऐसे में सिंह राशि वाले जातकों को सतर्कता और सावधानी बरतनी होगी.

कन्या राशि

कन्या राशि वाले जातकों के लिए ग्रह गोचर खर्च बढ़ा सकते हैं. गंभीर विषयों पर ध्यान रखना होगा और अपने करियर पर फोकस तैयारियों के साथ करनी होगी. तभी सफलता मिल सकती है.

इस चैत्र नवरात्र राशि के हिसाब से करें मां दुर्गा की पूजा

तुला राशि

तुला राशि वाले जातकों के लिए सनी का अढैया और कालसर्प योग होने के कारण कार्य मध्यम गति से आगे बढ़ेंगे. मार्च-अप्रैल के बात सकारात्मक स्थिति बनेगी. जिसका लाभ उठा सकते हैं.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए इस साल गुरु चौथे स्थान पर होने के कारण भावनात्मक रूप से परेशान रह सकते हैं. व्यक्तिगत मामलों में ऐसे जातकों को उलझा सकते हैं, सतर्क रहने की जरूरत है.

धनु राशि

धनु राशि वाले जातक के लिए यह सुंदर समय पराक्रम स्थान में गुरु रहेगा. भाग्य लाभ भी अच्छा रहेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

मकर राशि

मकर राशि वाले जातकों के लिए यह साल शुभकारी रहेगा. शनि की साढ़ेसाती कालसर्प योग गुरु का गोचर धन धान्य मांगलिक कार्य होंगे. उत्तरोत्तर शुभता की स्थिति बनेगी.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले जातकों के लिए साढ़ेसाती शनि 12 वें स्थान पर रहेंगे. शनिदेव गोचर कर रहे हैं. इस समय वचनबद्ध रहना होगा. किसी को किए गए वचन को पूरा करना होगा. इसके साथ ही धैर्य पूर्वक अपने काम करने होंगे.

मीन राशि

मीन राशि वाले जातकों के लिए साल 2022 में राशि स्वामी गुरु 12वीं स्थान पर रहेंगे. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. मार्च-अप्रैल के बाद साढ़ेसाती की स्थिति बन रही है.

Last Updated : Dec 17, 2021, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details