रायपुर : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस बार मतदाताओं की संख्या में इजाफा देखने को मिला है.जिसका नतीजा ये हुआ कि मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग हुई. वहीं पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग संपन्न कराया गया.
कहां कितना हुआ मतदान :छत्तीसगढ़ में पहले चरण की बीस विधानसभा सीटों के मतदान प्रतिशत की बात करें तो शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान भानुप्रतापपुर में देखने को मिला.यहां मतदान प्रतिशत 79 फीसदी है.वहीं सबसे कम मतदान बीजापुर में देखने को मिला यहां दोपहर तीन बजे तक 40.98 फीसदी ही वोटिंग हुई. 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान प्रतिशत 70.87 फीसदी हुआ है.
वीआईपी सीटों पर दिग्गजों का मतदान :छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 20 सीटों पर मतदान हो रहा है.जिसमें से कई वीवीआईपी सीटें हैं.इन सीटों पर दिग्गज उम्मीदवार आमने सामने हैं. राजनांदगांव, कवर्धा, सुकमा, जगदलपुर,कांकेर, कोंडागांव, चित्रकोट,दंतेवाड़ा, नारायणपुर, अंतागढ़, केशकाल,डोंगरगढ़, पंडरिया और खैरागढ़ में प्रत्याशियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
रमन सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट :पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे. कवर्धा के स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल के मतदान क्रमांक 237 में रमन सिंह ने मतदान किया. पूर्व मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी वीणा सिंह, बहु ऐश्वर्या सिंह ने भी मतदान किया .
पहले फेस में दिग्गजों का मतदान :छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी ने आज कोंडागांव में अपना वोट डाला. लता उसेंडी कोंडागांव से बीजेपी प्रत्याशी हैं.वहीं कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.इसी के साथ कांग्रेस के दिग्गज की बात करें तो मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा, नारायणपुर में पूर्व मंत्री केदार कश्यप, कांग्रेस विधायक चंदन कश्यप, कवर्धा में मोहम्मद अकबर, चित्रकोट में दीपक बैज, अंतागढ़ में विक्रम उसेंडी ने अपने वोट डाले.
पहली बार 93 साल के वोटर ने किया मतदान : 93 साल की उम्र में कांकेर के शेरसिंह हिड़को ने पहली बार मतदान किया. जीवन के 93 बसंत देख चुके शेरसिंह भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के भैसाकन्हार गांव के निवासी हैं. गांव के ही मतदान केंद्र पर शेरसिंह हिड़को ने अपना वोट डाला. परिजनों की माने तो इससे पहले कभी भी शेरसिंह हिड़को ने वोट नहीं डाला है. ये पहला मौका था जब शेर सिंह हिड़को ने मतदान किया.
रेनबो मतदान केंद्र -छत्तीसगढ़ में कांकेर जिले के पखांजुर में ट्रांसजेंडर्स के लिए मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसे रेनबो मतदान केंद्र का नाम दिया गया. इस मतदान केंद्र की सुरक्षा में भी ट्रांसजेंडर्स सुरक्षा कर्मी तैनात थे.सुबह से ही ट्रांसजेंडर मतदाता वोट करने के लिए रेनबो मतदान केंद्र में पहुंचे. रेनबो मतदान केंद्रों में जब थर्ड जेंडर मतदान करने पहुंचे, तो मतदान मित्रों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. साथ ही गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया .इन मतदान केंद्रों में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला है. इस दौरान थर्ड जेंडर मतदाताओं ने अपने आप को गर्वान्वित महसूस करते हुए जिला प्रशासन को इस पहल के लिए शुक्रिया अदा किया.
चांदमेटा में पहली बार हुआ मतदान :छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के नक्सलगढ़ चांदामेटा में आजादी के बाद पहली बार वोटिंग हुई. पहली बार अपने गांव में वोट डालने के बाद आदिवासी मतदाता काफी उत्साहित दिखे. 7 नवंबर को पहली बार इस गांव में मतदाताओं ने वोट डाला. वोटिंग के लिए स्थानीय मतदाताओं को करीब 6-7 किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता था. आजादी के 76 साल बाद गांव के स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया है.चांदामेटा गांव बस्तर जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है.