22 जनवरी के दिन घर पर भगवान राम की पूजा कैसे करें, किन बातों का रखें ख्याल, जानिए - भगवान राम की पूजा कैसे करें
Worship Shree Ram At Home 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस अवसर पर राम भक्त इस दिन अपने अपने घरों में भी भगवान राम की पूजा अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान करने जा रहे है. ऐसे में आइए जानें कि घर में भगवान राम की पूजा कैसे करें और किन बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए.
रायपुर: अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश राममय हो गया है. इस अवसर पर देश के कोने-कोने में कई आयोजन होने जा रहे हैं. 22 जनवरी को घर में भगवान राम की पूजा या राम दरबार की पूजा कैसे करें और किन बातों का ख्याल रखा जाए. इस बारे में पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने जानकारी दी है.
22 जनवरी को श्रीराम की पूजा: ज्योतिष एवं वास्तुविद पं प्रिया शरण त्रिपाठी बताते हैं, "अयोध्या में भगवान राम के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा होना है. उस दिन महालक्ष्मी की पूजा होती है. इसी दिन भगवान राम की पूजा होगी. भगवान राम कालजयी राम के पहले राम थे. राम के वक्त राम है और राम के बाद भी राम रहेंगे. ऐसे में भगवान राम की पूजा करते समय थोड़ी सावधानी जरूर बरतनी चाहिए. क्योंकि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है." उन्होंने 22 जनवरी को खास बताते हुए कहा, "देश के लिए गौरव की बात है. उस दिन पूरे देश को दीपावली मनाना चाहिए. दीपावली में 15 दीपक दरवाजे पर लगाए जाते हैं. पूरे घर में रोशनी की जाती है."
कैसे करें भगवान श्रीराम की पूजा: 22 जनवरी के दिन भगवान राम की पूजा करते समय सुबह जल्दी उठकर भगवान राम का स्मरण करें. फिर स्नान आदि करने के बाद साफ और स्वच्छ कपड़े पहनें और पूजा स्थल को साफ करें. पूजा स्थल में गंगाजल का छिड़काव करें. एक स्थान पर भगवान राम या फिर राम दरबार की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करें. तस्वीर को इस तरह रखें कि इसका मुख पूर्व दिशा की ओर हो. इसके बाद भगवान राम को पंचामृत से अभिषेक करें. फूल रोली अक्षत धूप दीप आदि अर्पित करें. भगवान श्रीराम के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा करनी चाहिए. इसके बाद हनुमान चालीसा, रामचरितमानस या सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. ऐसा करना बेहद लाभकारी रहेगा. अंत में राम दरबार की आरती करें और प्रसाद चढ़ाएं.
राम दरबार की पूजा का महत्व: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर में राम दरबार की विधिवत पूजा करने से भक्त को भगवान राम, माता सीता और हनुमान जी का आशीर्वाद मिलता है. ऐसा करने से हर कार्य में सफलता मिलती है. परिवार में खुशियां आती है और घर परिवार में हमेशा सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है.