रायपुर:शनिवार को शनि देव की पूजा (Shani dev puja) की जाती है. कहा जाता है कि कष्ट, विपदाएं दूर करने के लिए शनिदेव की पूजा और शनिवार को उपवास रखना चाहिए. शनि न्याय के देवता माने जाते हैं. इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने चाहिए और तेल का दीया जलाना चाहिए. शनिवार को शनिदेव के साथ-साथ हनुमानजी की भी आराधना की जाती है.
शनिदेव की कृपा से आपकी परेशानियां दूर होंगी
शनिवार को किसी भी विशिष्ट कार्य को शुरू करने से पहले आप किसी जानकार पंडित और ज्योतिष की सलाह जरूर लें. अगर आपकी राशि में शनि की साढ़ेसाती या ढय्या चल रही है तो भी जानकार की सलाह और शनिदेव की कृपा से आपकी परेशानियां दूर होंगी.
मंगलवार को करिए हनुमान जी के नारी स्वरूप के दर्शन, यहां है दुनिया का अनोखा मंदिर
ऐसे कर सकते हैं पूजा
- शनिवार को किसी शनि मंदिर में जाएं और तेल का दीया जलाएं.
- अगर आस-पास मंदिर न हो तो आप पीपल के पेड़ के नीचे भी दीया जला सकते हैं.
- शनिदेव को सरसों के तेल के अलावा, तिल या काली उदड़ भी चढ़ा सकते हैं.
- शनि चालीसा का पाठ करें.
- काला रंग यूं तो अशुभ माना जाता है लेकिन शनिवार के दिन इस रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है.