Navratri Puja 2022 : इस साल नवरात्रि का पावन त्यौहार 26 सितंबर 2022 से 5 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा. अगर आप नवरात्रि पूजा 2022 को विशेष रूप से मनाना चाहते हैं.तो इसके लिए आपको विशेष बातों का ध्यान रखना होगा. हर साल नवरात्रि का पर्व अश्विनी माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा अवधि में मनाया जाता है. इस साल यह उत्तम अवधि 26 सितंबर 2022 से शुरू हो रही है. इस दिन हिंदू धर्म का पालन करने वाले लोग अपने घर और आसपास के मंदिर में मां दुर्गा के नाम की कलश स्थापना करेंगे. बड़े पैमाने पर पूजा अर्चना शुरू की जाएगी. अगर आप नवरात्रि पूजा करना चाहते है या इससे जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी जानना चाहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
घर पर करें मां दुर्गा की आराधना :दुर्गा पूजा घर पर भी किया जाता (Navratri Tithi timings) है. इसके लिए आपको किसी पवित्र स्थान की मिट्टी लेनी है ताकि उसके ऊपर कलश की स्थापना कर सकें. कलश के ऊपर मां दुर्गा की मूर्ति या कागज की फोटो रख कर पूजा कर सकते हैं. अगर जल अभिषेक करने से मूर्ति के वितरित होने का खतरा हो तो आप उसे प्लास्टिक या शीशे से ढक सकते हैं. कलश के पीछे स्वास्थ्य और उसके दोनों तरफ त्रिशूल बनाकर उसकी पूजा भी कर सकते है. अगर मां दुर्गा की प्रतिमा ना हो तो आप शालिग्राम की पूजा भी कर सकते हैं. इस दिन कलश स्थापना करना आवश्यक है और वह मां दुर्गा की मूर्ति या फोटो रखकर पूजा की जाती है. अगर आपके पास ऐसी सामग्री नहीं है तो शालिग्राम की पूजा कर सकते हैं. सही मुहूर्त पर कलश स्थापना और पूजा किया जाता है. उसके बाद लगातार 9 दिन तक मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूप की पूजा होती (Navratri Samagri list) है.