रायपुर : रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति का ऐसा पर्व (rakshabandhan puja thali) है. जिसकी रेशमी धागों में भाई- बहन का रिश्ता जुड़ा रहता है और आजीवन भाई बहन को एक बंधन में जोड़े रखता है. रक्षाबंधन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. अलग-अलग स्थानों एवं लोक परम्परा के अनुसार अलग-अलग रूप में रक्षाबंधन का पर्व मानते हैं. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उसकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहनों को उपहार देते हैं. भारत में यह त्योहार बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया जाता (rakshabandhan 2022) है.
किस नक्षत्र में मनाया जाएगा रक्षाबंधन : इस बार रक्षा बंधन श्रावण पूर्णिमा पर धनिष्ठ नक्षत्र में मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, रक्षा बंधन पर इस साल एक महासंयोग बनने जा रहा है.राखी पर इस बार भद्रा का साया भी नहीं रहेगा जिसके कारण बहनें पूरे दिन भाई को राखी बांध (how to decorate rakshabandhan thali ) सकेंगी.
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त:श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त , गुरुवार के दिन पूर्वाह्न 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर उसके अगले दिन 12 अगस्त, शुक्रवार को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि में त्योहार मनाने के नियमानुसार, रक्षाबंधन का पर्व 11 अगस्त के दिन मनाया जाएगा. 11 अगस्त को बहनें अपने भाइयों को सुबह 8 बजकर 51 मिनट से लेकर रात्रि 9 बजकर 19 मिनट के शुभ मुहूर्त के बीच राखी बांध सकती हैं.
रक्षाबंधन का शुभ योग:रक्षाबंधन के दिन चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे और घनिष्ठा नक्षत्र के साथ शोभन योग भी लगेगा. वहीं, भद्रा काल को छोड़कर राखी बांधने के लिए पूरा 12 घंटे का समय मिलेगा. बता दें कि इस तिथि पर भद्रा काल और राहुकाल का विशेष महत्व है. भद्रा काल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती है. क्योंकि इस काल में शुभ कार्य वर्जित माना जाता है. कहा जाता है कि इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से उसमें सफलता नहीं मिलती है.
ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2022: जानिए कब है रक्षाबंधन, क्या है राखी का महत्व ?
रक्षाबंधन में ऐसें सजाए पूजा की थाली