रायपुर: कैसा रहेगा आपका नया साल? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? क्या आने वाले समय में विदेश यात्रा करने का मिलेगा मौका ? जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन ? ऐसे तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
नये साल में कालसर्प योग की एंट्री
नये साल 2022 के शुरूआती महीने में कालसर्प का योग बन रहा है. जोकि 31 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 तक कालसर्प योग का प्रभाव रहेगा. इस बार 2022 की शुरुआत शनिवार से हो रही है. न्याय के देवता शनि देव माने जाते हैं. शनि, राहु और शुक्र की युति बन रही है जो अत्यंत शुभकारी है. तुला राशि (Libra Horoscope 2022) काल पुरुष की सातवीं राशि कहलाती है और इसके स्वामी शुक्र देव है. तुला राशि वायु तत्व की राशि कहलाती है जो शुभ कार्य होने के साथ ही ज्ञान संवर्धन में अनोखे कार्य करते हैं और सोसाइटी में अलग सोच रखते हैं. यह शुभकारी राशि मानी जाती है.
तुला राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल कन्या राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा नया साल 2022, कितना होगा फायदा कितना होगा नुकसान
तुला राशि वाले रहे खास सतर्क
ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र पं. अरुणेश शर्मा बताते हैं कि तुला राशि वाले जातक भव्यता से जीवन जीने के साथ ही कम राशि में भी अच्छा गुजर बसर कर लेते हैं. तुला राशि के जातक हमेशा संतुष्ट माने जाते हैं. गुरु और शनि देव के कारण अढ़ईया लगा है. ऐसे में तुला राशि के जातक को सावधान रहना है और भावुक मामलों में शामिल नहीं होना चाहिए. किसी बात को रखने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. भूमि भवन के मामलों में सतर्क रहकर काम करना होगा. तुला राशि के जातकों के लिए अप्रैल के महीने से स्थिति सकारात्मक बनेगी. शनिदेव आगे जाएंगे तो अढ़ईया भी खत्म हो जाएगा और शनि देव लाभ की स्थिति बनाएंगे यह अत्यंत शुभकारी समय रहेगा.
ओम शं शनिश्चराय नमः का जाप
साल का मध्य बेहतर रहने वाला है. 12 जुलाई के बाद शनि मकर राशि में आएंगे. उस समय तुला राशि के जातकों को सावधानी रखनी होगी. लेकिन 29 अप्रैल से 12 जुलाई तक का समय तुला राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से फलदाई रहेगा. इस दौरान महत्वपूर्ण कार्यों को कर सकते हैं. शनि देव के उपाय के रूप में गरीबों की सेवा करना ओम शं शनिश्चराय नमः का जाप करते हुए नवग्रह की पूजा पाठ करनी होंगी. जिससे शनि देव को प्रसन्न रखा जा सके. गुरुदेव की स्थिति तुला के लिए अच्छी बनी हुई है. 5वें स्थान पर गुरुदेव होने के कारण शिक्षा संतान स्वास्थ्य लाभ के मामले अच्छे होंगे. शनि देव के उपाय करते रहना होगा. इसके साथ ही तुला राशि के जातकों को गुरुदेव से पूरा सहयोग मिलेगा.