विदेश से छत्तीसगढ़ पहुंच रहा नशे का सामान, जानिए कितना खतरनाक है मैजिक मशरूम - रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल
विदेश से छत्तीसगढ़ नशे का सामान पहुंच रहा है. रायपुर में पहला मामला सामने आया है. एक युवक जिसका इलाज नशामुक्ति केन्द्र में चल रहा है, उसने मैजिक मशरूम विदेश से मंगाया है. जानिए क्या है मैजिक मशरूम...
मैजिक मशरूम
By
Published : Jun 1, 2023, 2:27 PM IST
कितना खतरनाक है मैजिक मशरूम
रायपुर:छत्तीसगढ़ में विदेश से नशे का सामान पहुंच रहा है. रायपुर के तेलीबांधा थाना में एक महिला ने अपने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है कि उसके बेटे के नाम विदेश से एक पार्सल आया है. पार्सल में मैजिक मशरूम मिला है. इसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है. सूचना के बाद पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली है. हालांकि जिस युवक ने ये पार्सल मंगाया था वो अभी नशा मुक्ति केन्द्र में अपना इलाज करवा रहा है. इलाज के बाद पुलिस उससे पार्सल के बारे में पूछताछ करेगी.
इधर, इस मैजिक मशरूम को लेकर पूरे प्रदेश में तहलका मचा हुआ है. विदेश से नशे के लिए मैजिक मशरूम का ऑर्डर चर्चा में हैं. ETV भारत ने इस बारे में चिकित्सकों और जानकारों से बातचीत की. आइए जानते हैं उन्होंने इस विदेशी मैजिक मशरूम के बारे में क्या कहा...
क्या है मैजिक मशरूम:मैजिक मशरूम एक समूह के फंगस का नाम है. जो मशरूम के रूप में उगाई जाती है. इसको खाने से नशा होता है. नशे के दवा के तौर पर भी मैजिक मशरूम का उपयोग होता है. मैजिक मशरूम के क्रूड फार्म का उपयोग अधिक मात्रा में किया जाता है, तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है.
विश्व के सभी देशों में मैजिक मशरूम को प्रतिबंधित बताया गया है. हालांकि कई लोग चोरी से मैजिक मशरूम की खेती कर रहे हैं. इसका अभी तक भारत में किसी प्रकार का एंटी डोज भी तैयार नहीं हुआ है.- डॉ राकेश गुप्ता
चिकित्सकों की निगरानी में दिया जाता है डोज: रिसर्च के अनुसार मैजिक मशरूम को एक औषधि के तौर पर डॉक्टर की निगरानी में दिया जाता है. इसका ज्यादा सेवन करने से व्यक्ति को गंभीर बीमारी हो सकती है. नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक अध्ययन के माध्यम से अभी रिसर्च और प्रयोग किया जा रहा है.
इसके सेवन से जैसे देर रात कुछ कुछ सुनाई देना, अजीब-अजीब हरकते करने जैसी समस्या देखने को मिलती है. इस तरह की बीमारी को कंट्रोल करने के लिए मैजिक मशरूम को औषधि के साथ मिलाकर दिया जाता है. इसके अच्छे रिजल्ट भी आ रहे हैं, लेकिन इस तरह की चीजें डॉक्टर की निगरीना में ही दी जाती है. इसके सही डोज से बेहतर लाभ भी मिलता है.- नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका ममता शर्मा
छत्तीसगढ़ में पहला ऐसा मामला:शहर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि रायपुर तेलीबांधा थाने में नशे के पार्सल को लेकर महिला ने शिकायत दर्ज कराया था. महिला की शिकायत थी कि उसका बेटा नशे का आदी है, उसके नाम से ये पार्सल आया है. शिकायत के बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम से जांच कराई, तो पार्सल में नशे का प्रतिबंधित पार्सल मैजिक मशरूम था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. छत्तीसगढ़ में विदेश से ये पार्सल कहां से और कैसे पहुंचा है? इसकी तफ्तीश की जा रही है. पुलिस इस मामले को लेकर पोस्टल डिपार्टमेंट को पत्र लिखने जा रही है. छत्तीसगढ़ में ये पहला मामला है. यह पार्सल पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आया है."
मेक्सिको से आया पार्सल:इस पूरे प्रकरण को लेकर रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा, "एक मामला तेलीबांधा थाने में सामने आया है, जिसमें नशे का आदी युवक नशा मुक्ति केंद्र में एडमिट है. उसके घर मेक्सिको से ड्रग्स पार्सल आया है. पार्सल में नशे का सामान मैजिक मशरूम है. आगे पोस्टल डिपार्टमेंट के आधार पर जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी. लड़का जिसके नाम पार्सल आया है, वो बातचीत की स्थिति में नहीं है. इलाज के बाद पुलिस उससे बातचीत करेगी." अब देखना होगा कि मैजिक मशरूम के मामले मेंपुलिस प्रशासन जांच के बाद क्या कार्रवाई करती है.