रायपुर: फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना वैक्सीन लगने के बाद अब 1 मार्च से आम लोगों को कोरोना वैक्सीन लगने वाली है. फिलहाल ये वैक्सीन 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगने वाली है. इसके अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे लोग जिन्हें पहले से गंभीर बीमारियां हैं, और उन्हें कोविड-19 से ज्यादा खतरा है, वह भी टीका लगवा सकेंगे. रायपुर जिले में होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर ETV भारत ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मीरा बघेल से खास बातचीत की.
सवाल - वैक्सीनेशन को लेकर क्या तैयारियां है ?
जवाब- CMHO मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में 2 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. एक सेंटर शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज और दूसरा सेंटर प्राइवेट आरोग्य हॉस्पिटल का बनाया गया. वैक्सीनेशन के लिए पूरा सिस्टम ग्रिड में बंटा हुआ है. ग्रिड प्राभारी अपने क्षेत्र से 60 साल से ज्यादा और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर तक लाएंगे.
दिया जाएगा कूपन
डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि ग्रिड प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में चिन्हित लोगों को सेंटर भेजेंगे. उन लोगों को कूपन दिया जाएगा. जिन्हें कूपन मिलेगा उन्हें ही टीका लगाया जाएगा. CMHO ने बताया कि इस काम के लिए सभी लोगों की ड्यूटी लग गई है. शनिवार से सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जैसे ही यह प्रक्रिया शुरू होगी उसके बाद और भी सेंटर बनाए जाएंगे.