रायपुर:बागेश्वर धाम महाराज सरकार का दावा है कि वह लोगों की मन की बात पढ़ लेते हैं. उनके पास जब किसी भी शख्स की अर्जी पहुंचती है तो वह उसके भूत वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं. रायपुर में बीते दो दिनों से बागेश्वर महाराज सरकार धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा हुआ है. लोग दूर दूर से यहां उनके पास अपनी समस्या लेकर आ रहे हैं.
धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर सरकार बाबा कैसे जानते हैं भक्तों के मन की बात:बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ लगती है. उस भीड़ से वह अचानक किसी का नाम पुकार लेते हैं. उसके वेशभूषा का जिक्र कर उसे मंच पर बुलाते हैं. जैसे ही संबंधित शख्स मंच पर आता है तो बिना उसके बताए वह संबंधित शख्स की समस्याओं और उसकी कुंडली को एक कागज पर लिख लेते हैं. उसकी क्या समस्या है. वह भी वह तैयार कर लेते हैं.
बाबा एक एक कर उसकी सारी समस्या उसे बताते हैं:जिस शख्स की अर्जी बाबा के पास लगती है. बाबा एक एक कर उसकी समस्याओं का जिक्र करते हैं. फिर वह यह बताने लगते हैं कि उसके परिवार में कितने लोग हैं. परिवार वाले और आस पास के लोग उसके बारे में क्या सोचते हैं. वह सब जानकारी वह खुलेआम बताने लगे हैं.
उसके बाद धीरेंद्र शास्त्री उस शख्स से पूछते हैं कि क्या ये सब सच है. फिर वह श्रद्धालु सच झूठ के बारे में बताता है. श्रद्धालुओं का दावा है कि बाबा लोगों के मन की बात पढ़ लेते हैं. बाबा ने रायपुर में मीडिया के सामने दिव्य दरबार लगाया और मीडियाकर्मियों के ही पंडाल से किसी व्यक्ति को भेजने के लिए कहा. फिर जब वह श्रद्धालु पहुंचा तो बाबा ने बिना उससे पूछे ही उसकी सारी कुंडली बता दी.
शनिवार को रायपुर में क्या हुआ: शनिवार को भी ऐसा ही हुआ. यहां रायपुर की युवती विभा ठाकुर की अर्जी बाबा के पास लगी. उसने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपने अनुभव बताए. विभा ठाकुर ने बताया कि " अपने निजी जीवन के बारे में जो मुझे शंका थी वह लेकर आई थी और जो पर्चा गुरु जी ने बनाया वह सही था. मैं अपनी आवाज को मानती हूं और लोग जो कह रहे हैं यह अंधविश्वास है मैं उसे नहीं मानती. उन्होंने जो चीजें बताएं वह जानकर अब मेरा विश्वास और बढ़ गया है."
विभा ने और क्या कहा: विभा ने आगे कहा कि" कहते हैं सत्य को किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती मुझे बागेश्वर धाम पर विश्वास है विभा ने बताया कि वे पहली बार यहां आई हैं और 3 दिनों से मैं इनकी कथा सुन रही हूं मेरे बारे में आस्था थी कि मैं दरबार में आकर अपना समाधान लू. मैं 2 दिन से यह सोच रही थी कि मेरी भी अर्जी लग जाए लेकिन आज मुझे बुला लिया गया. जो बातें उन्होंने पर्चे में लिखी और जो बातें बताई उससे पहले मैंने किसी से भी वह बात शेयर नहीं की थी. यहां तक कि मेरे माता-पिता को भी यह बातें नहीं बताई थी. परिचय में जो चीजें लिखी गई थी और जो बताया गया एक एक चीज है सही थी"
मीडिया को बाबा ने दिया खुला चैलेंज: शनिवार को भी पंडित धीरेद्र शास्त्री ने दरबार में मीडिया को खुला चैलेंज दिया. उन्होंने 2 मीडिया रिपोर्टर से किसी भी दो अनजान लोगों को लाने की बात कही. एक रिपोर्टर ने पीछे भीड़ में से एक बीमार बच्चे के साथ एक महिला को लेकर आया. पडित धीरेंद्र शास्त्री ने पहले से ही पर्चा बनाकर रखा था. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महिला के सामने ही पर्चा पढ़ने की शुरुआत की बाबा ने कहा "आपकी बेटी का मर्डर हुआ है. जिसका रहस्य खुलेगा बालक अपंग है शरीर में शिथिलता है. उसे झटका भी आता है जो ठीक होगा वर्तमान में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं."