छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

PROCESS OF UNLOCK: छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे होटल-क्लब और BAR - अनलॉक छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन ने अनलॉक की प्रक्रिया (process of unlock ) के तहत थोड़ी राहत दी है. होटल, क्लब, BAR को 10 बजे तक खोलने की छूट होगी. जिन जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, वहां सुबह दुकानें खुलेंगी. लेकिन शाम 6 बजे तक सभी दुकानों को बंद करना होगा. शाम 6 बजे से रात 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा. जिला कलेक्टर कोरोना के संक्रमण के हालातों के आधार पर निर्णय ले सकते हैं.

chhattisgarh-from-today-under-process-of-unlock
छत्तीसगढ़ में आज से खुलेंगे होटल-क्लब और बार

By

Published : Jun 1, 2021, 7:44 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी के तहत राज्य सरकार ने कुछ छूट को लेकर निर्देश जारी किए हैं. जिन जिलों में पॉजेटिविटी रेट 5 प्रतिशत से कम है, वहां लॉकडाउन हटा लिया गया है. होटल, क्लब, बार (Hotel clubs and bars will open) को 10 बजे तक खोलने की छूट होगी. हालांकि जिला प्रशासन के आदेशों के आनुसार कुछ गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी. सभी जिला कलेक्टर कोरोना के संक्रमण के हालातों के आधार पर निर्णय ले सकते हैं.

होटल-क्लब और बार को छूट

राज्य सरकार के निर्देश के मुताबिक सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क, जंगल सफारी आदि बंद रहेंगे. इसके अलावा चौपाटी भी नहीं खुलेगा. होटल, क्लब, बार को 10 बजे तक खोलने की छूट होगी. जिलों में सुबह दुकानें खुलेंगी. लेकिन शाम 6 बजे तक सभी दुकानों को बंद करना होगा. शाम 6 बजे से रात 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा.

सूरजपुर जिले में 10 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, सभी सीमाएं रहेगी सील

इन जिलों में लॉकडाउन रहेगा जारी

रायगढ़, कांकेर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा और सूरजपुर जिले में लॉकडाउन अभी आगे भी जारी रहेगा. रायगढ़ में 5 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है (lockdown extended in raigarh). कोरोना संक्रमण दर में कमी तो हुई लेकिन जिले में अभी भी रोजाना 100 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. जिसे देखते हुए लॉकडाउन 5 दिन और आगे बढ़ा दिया गया है.

  • सूरजपुर जिले में लॉकडाउन 10 जून तक के लिए बढ़ा गया है. सूरजपुर जिला कलेक्टर के आदेश पर जिले में एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. जिले में कोरोना संक्रमण दर में अपेक्षित कमी नहीं होने के कारण ये फैसला लिया गया है.
  • कांकेर जिले में भी 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. जिले के कलेक्टर चंदन कुमार ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं. हालांकि विशेष शर्तों के साथ जिले में व्यापारिक गतिविधियां चलते रहेगी.
  • बलौदाबाजार जिले में लॉकडाउन को एक बार फिर से आगे बढ़ा दिया गया है(lockdown extended in balodabazar). बलौदाबाजार में कोरोना संक्रमण दर में काफी कमी आई है, लेकिन उतनी भी कमी नहीं आई है, जिससे लॉकडाउन को खोला जा सके. इस कारण जिले में 13 जून सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है. कलेक्टर ने जिले में लॉकडाउन को 7वीं बार बढ़ाया है.

कांकेर जिले में 15 जून के बढ़ा लॉकडाउन, शर्तों के साथ व्यापारिक गतिविधियों में छूट

कोरोना संक्रमण के हालातों में सुधार

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients in Chhattisgarh) के आंकड़े कम होते हुए नजर आ रहे हैं. पिछले 1 हफ्ते से लगातार मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है. सोमवार को छत्तीसगढ़ में 2163 कोरोना संक्रमित (corona cases in chhattisgarh) मरीज मिले हैं. वहीं प्रदेश में 32 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सोमवार को प्रदेश में सर्वाधिक 185 संक्रमित मरीज सूरजपुर में मिले हैं. जशपुर में 182 और रायपुर में 136 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details