रायपुर : कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट में संचालित बार और स्टॉक रुम, बार शॉप संग्रहण स्थल के संबंध में आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ शासन ने 12 जुलाई तक बार, होटल और रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला लिया है. यानि आने वाले 7 दिनों तक बार और रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 जुलाई तक होटल, रेस्टोरेंट में संचालित बार और स्टॉक रुम, मदिरा संग्रहण स्थल को बंद रखने के आदेश जारी किए थे.
राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा बीते 29 जून को छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 25 जिलों को रेड जोन में शामिल किया था. इसे लेकर भी निर्देश जारी किए गए थे. जिसमें 25 जिलों के 101 ब्लॉक को रेड जोन में शामिल किया गया था. 20 जिलों के 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में शामिल थे.