छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

12 जुलाई तक छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेंगे बार, होटल और रेस्टोरेंट, प्रदेश सरकार का फैसला - covid-19 update

राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक 12 जुलाई तक होटल बार और क्लब सभी बंद रहेंगे. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते छत्तीसगढ़ शासन ने यह फैसला लिया है.

bhupesh baghel
भूपेश बघेल

By

Published : Jul 5, 2020, 9:02 PM IST

रायपुर : कोरोना संकट के बीच राज्य सरकार ने होटल, रेस्टोरेंट में संचालित बार और स्टॉक रुम, बार शॉप संग्रहण स्थल के संबंध में आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ शासन ने 12 जुलाई तक बार, होटल और रेस्टोरेंट को बंद करने का फैसला लिया है. यानि आने वाले 7 दिनों तक बार और रेस्टोरेंट नहीं खुलेंगे. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने 5 जुलाई तक होटल, रेस्टोरेंट में संचालित बार और स्टॉक रुम, मदिरा संग्रहण स्थल को बंद रखने के आदेश जारी किए थे.

राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा बीते 29 जून को छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के 25 जिलों को रेड जोन में शामिल किया था. इसे लेकर भी निर्देश जारी किए गए थे. जिसमें 25 जिलों के 101 ब्लॉक को रेड जोन में शामिल किया गया था. 20 जिलों के 34 ब्लॉक ऑरेंंज जोन में शामिल थे.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग की 16 चेकपोस्ट शुरू, जांच चौकी लिस्ट जारी

बता दें रायपुर शहर के अभनपुर आरंग, धरसींवा और तिल्दा रेड जोन में रखे गए हैं. इसके आलावा महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा,बालोद, राजनांदगाव , कबीरधाम, बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, जांजगीर चांपा, सरगुजा, बलरामपुर को ऑरेंज जोन में रखा गया है.

रविवार को प्रदेश में 46 कोरना मरीजों की पहचान की गई है. जबकि 52 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 600 के पार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details