छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: शो-पीस बना 24.5 लाख की लागत से बना वाटर ATM - रायपुर न्यूज

24.5 लाख की लागत से बने वाटर एटीएम का पानी अब पीने लायक नहीं है. इस एटीएम से गर्म पानी आने की वजह से लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं.

एटीएम से पानी निकालता बच्चा

By

Published : Jun 1, 2019, 3:36 PM IST

रायपुर: आरंग नगर में 24.5 लाख की लागत से बने वाटर एटीएम का पानी अब पीने लायक नहीं है. इस एटीएम से गर्म पानी आने की वजह से लोग अपनी प्यास नहीं बुझा पा रहे हैं.

शो-पीस बना 24.5 लाख की लागत से बना वाटर ATM

लोगों ने बताया कि शुद्ध और शीतल पेय जल व्यवस्था के लिए नगर द्वारा दो स्थानों पर वाटर एटीएम लगाया गया है, लेकिन यहां पानी ठंडा नहीं रहता. लोगों का कहना है कि तेज गर्मी होने की वजह से एटीएम का गर्म पानी कोई नहीं पी सकता है.

लोगों ने लगाए आरोप
आरोप है कि ये वाटर एटीएम बंद भी रहता है और यहां शुरू से ही ऐसी ही अव्यवस्था रही है. लाखों की लागत से नगर में बना यह वाटर एटीएम नगर में फ्लाप है.

अधिकारी ने क्या कहा
इस संबंध में नगरपालिका अधिकारी का कहना है कि कुछ दिन पहले वाटर एटीएम चालू था, लेकिन अभी लगता है कि कुछ कारणों से बंद पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि नगर में पानी की व्यवस्था टैंकर्स के जरिए की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details