छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur Viral video : रायपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में गुंडागर्दी - chhattisgarh crime news

रायपुर पुलिस द्वारा शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम के दावों के बावजूद लागातार अपराधिक मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. ताजा मामले में सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ, जिमें बदमाशों द्वारा एक युवक की अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में बेखौफ होकर पिटाई (hooliganism in interstate bus stand raipur) की जा रही है.

hooliganism in interstate bus stand
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में बेखौफ बदमाश

By

Published : Aug 8, 2022, 4:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की शांत हवा में अपराध का जहर घुलता जा रहा है. बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस के गश्त और सुरक्षा के दावों की पोल उस वक्त खुली जब सोशल मीडिया में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें बदमाश रायपुर के अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में बेखौफ होकर एक युवक की पिटाई (hooliganism in interstate bus stand raipur) कर रहे हैं. जमीन में घसीटते हुए लाठी डंडों से युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में बेखौफ बदमाश


सुरक्षा के दावों की खुली पोल:गौरतलब है कि अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में बड़ी संख्या में यात्री पहुंचते हैं. बाहरी राज्यों या दूरस्थ अंचलों से आने वाले यात्री बस स्टैंड में ही पूरी रात गुजारते हैं. लेकिन यहां बहुत कम ही पेट्रोलिंग टीम पहुंचती है, जिसकी वजह से बदमाशों के हौसले बुलंद हो गए है. मारपीट का यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें:Raipur Crime News: रायपुर में देर रात गोली चलने से हड़कंप

क्या कहते हैं अफसर:इधर इस मामले को लेकर टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया "चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details