रायपुर:नगरीय निकाय में जीते कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए 'जनमत का सम्मान' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह आयोजन राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में रखा गया है.
कांग्रेस के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का होगा सम्मान - raipur latest news
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा. इसमें 100 से अधिक पार्षद, 10 महापौर, 10 सभापति, 48 नगर पालिका में से 38 नगर पालिका अध्यक्ष, 103 में से 63 नगर पंचायत में जीते अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा.
कांग्रेस के जीते नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान
'जनमत का सम्मान' कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ से जीते हुए पार्षद और महापौर शामिल हो रहे हैं. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मारकाम और तमाम कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता मौजूद हैं.