छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jun 11, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Jun 11, 2023, 6:46 PM IST

ETV Bharat / state

Honor of Cow Servants: क्रांति मंच करेगा 200 गौ सेवकों का सम्मान, गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग

हिंदू धर्म में गाय को माता के रूप में माना जाता है. इस वजह से हर त्यौहार और पूजा पाठ में उन्हें पूजा जाता है. गाय के महत्व को पूरे देश में सभी लोगों को समझाने के लिए भारतीय गौ क्रांति मंच 12 जून को राजधानी रायपुर में गौ सेवकों का सम्मान करेगा. इस दौरान गाय को राष्ट्र माता घोषित करने के लिए शासन से गुहार भी लगाई जाएगी.

Honor of Cow Servants
क्रांति मंच करेगा 200 गौ सेवकों का सम्मान

क्रांति मंच करेगा 200 गौ सेवकों का सम्मान

रायपुर: महावीर गौशाला में प्रदेशभर के 200 गौ सेवकों का सम्मान सोमवार को भारतीय गौ क्रांति मंच की ओर से किया जाएगा. साथ ही गाय को राष्ट्र माता घोषित करने की भी मांग शासन के सामने उठाई जाएगी. रायपुर प्रेस क्लब में रविवार को प्रेसवार्ता कर भारतीय गौ क्रांति मंच ने आयोजन को लेकर जानकारी साझा की.

नवंबर में केंद्र सरकार के सामने रखी जाएगी मांग:भारतीय गौ क्रांति मंच छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता माधव लाल यादव ने बताया कि "क्रांति मंच की केवल एक ही मांग है कि गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कर दिया जाए. 20 नवंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में लाखों की संख्या में जनसमूह इकट्ठा होगा. इसमें केंद्र सरकार से मांग की जाएगी की भारतीय नस्ल की गोवंश को राष्ट्रीय धरोहर और गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित किया जाए. इसी तर्ज पर सोमवार को भारतीय गौ क्रांति मंच की ओर से कार्यक्रम रखा गया है."

घायल गायों की मरहम पट्टी करने वालों का करेंगे सम्मान:कार्यक्रम में दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, शदाणी दरबार के संचालक डॉ युधिष्ठिर महाराज, योगेश्वर बालक दास महाराज और शंकराचार्य आश्रम के संचालक इंदु भवानंद शामिल होंगे. भारतीय गौ क्रांति छत्तीसगढ़ शाखा के प्रदेश प्रवक्ता माधव लाल यादव के मुताबिक "जो लोग एक्सीडेंटल गायों की सेवा करते हैं, उनके ऑपरेशन और दवा की व्यवस्था करते हैं और कई दिनों तक अपने घर में रखते हैं, ऐसे गौ सेवकों का कल हम सम्मान करने जा रहे हैं. पूरे प्रदेश से लगभग 200 गौ सेवक आ रहे हैं."

EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ के गांवों में गौ मुक्तिधाम बनाने की योजना, सभी कलेक्टर्स को भेजा गया प्रस्ताव
कोरबी गांव पहुंची जांच टीम, मवेशियों की मौत की वजह टीकाकरण नहीं कुछ और
गौ सेवकों ने खोला मोर्चा, सरकार से की गौमूत्र और गोबर खरीदने की मांग

गौ सेवकों के सम्मान के बहाने गाय को राष्ट्रमाता घोषित कराने की मांग को लेकर संस्था संकल्पित है. प्रदेश से लेकर दिल्ली तक मांग उठाने की पूरी रूप रेखा भी तैयार है. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय गौ क्रांति मंच अपने उद्देश्य को कब तक हासिल कर पाती है.

Last Updated : Jun 11, 2023, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details