छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिसाल: गुल्लक में जमा किए रुपए 5 साल की होम्या ने दिए जरूरतमंदों को दान - अभनपुर न्यूज अपडेट

रायपुर के अभनपुर की रहने वाली होम्या सिन्हा ने कोरोना वायरस में फंसे जरूरतमंदों की मदद के लिए अपने गुल्लक के पैसे दान किए हैं. होम्या पांच साल की बच्ची है, जिसने पैसा जैन भवन में जाकर दान किया है.

Homeya Sinha donated
होम्या सिन्हा ने दिया दान

By

Published : Apr 27, 2020, 10:11 PM IST

रायपुर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए पूरी दुनिया कोशिश कर रही है. इसके लिए आम लोग भी अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. कोई जरूतमंदों तक राशन पहुंचा रहा है, तो कोई देश हित के लिए सहायता राशि दान कर अपना फर्ज निभा रहा है.

पांच साल की होम्या ने दिया दान

इसी फर्ज का हिस्सा अब अभनपुर के गोबरा नवापारा की रहने वाली एक नन्ही सी 5 साल बच्ची होम्या सिन्हा भी बनी है. होम्या ने गुल्लक में जमा किए हुए पैसों को जरूरतमंदों के लिए बन रहे भोजन के लिए दान किया है. होम्या ने जैन भवन पहुंचकर गुल्लक दान दिया.

जरूतमंदों के लिए बनाया जा रहा भोजन

दरअसल जैन भवन में रोज करीब 2000 लोगों के लिए भोजन बनाया जा रहा है. जिसे शहर के नगर पालिका कर्मी, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य ड्यूटी में तैनात लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, साथ ही नगर तर्री, पारागांव सहित आसपास कई गांवों में भी भोजन के पैकेट्स जरूरतमंदों तक पहुंचाए जा रहे हैं.

लोगों ने की सराहना

होम्या ने उनके मम्मी-पापा की ओर से दिए हुए पैसे को गुल्लक में जमा किया था. होम्या के किए गए इस कार्य की समिति से जुड़े लोग काफी सराहना कर रहे हैं. समिति के लोगों ने बच्ची के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, साथ ही यह भी कहा कि इन्होंने जो मिसाल पेश की है, वह समाज में लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details