छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिलाओं की सुरक्षा सरकार की पहली जिम्मेदारी: गृहमंत्री - Home Minister Tamradhwaj statement on women's safety

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कहा कि 'सरकार की जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था बरकरार रखे. लेकिन इसकी शुरुआत घर से करनी होगी'.

Home Minister Tamradhwaj statement on women's safety
महिला सुरक्षा पर गृहमंत्री ताम्रध्वज का बयान

By

Published : Mar 7, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 5:19 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने लगातार प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर कहा है कि 'सरकार की जिम्मेदारी है कि वे प्रदेश में महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बरकरार रखें. लेकिन इसकी शुरुआत घर से करनी होगी. उन्होंने आगे कहा कि 'अगर कानून व्यवस्था को ही सही करने से काम हो जाता तो ऐसा दिन नहीं देखने को मिलता.'

महिला सुरक्षा पर गृहमंत्री ताम्रध्वज का बयान

गृहमंत्री ताम्रध्वज ने कहा कि 'महिला सुरक्षा और कानून की स्थिति बरकरार रखना सरकार की जिम्मेदारी है. इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं. उन्होंने कहा कि 'अभिभावकों से इसके लिए वे आग्रह करते हैं, कि वे अपने घर परिवार में भी संस्कार और शिक्षा दें. कानून से ही सब कुछ संभव नहीं है. महिला सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित हैं, इसलिए ही महिला हेल्पलाइन शुरू की गई है'.

Last Updated : Mar 7, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details