छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ले रहे हैं CID की बैठक - ताम्रध्वज साहू लेंगे अपराध अनुसंधान विभाग की बैठक

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू अपराध अनुसंधान विभाग की बैठक ले रहे हैं. बैठक में विभाग के डीआईजी सुशील चंद द्विवेदी और हिमानी खन्ना के साथ विभाग के तमाम आला अधिकारी शामिल हैं. गृह मंत्री छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे मानव तस्करी और क्राइम रेट के मामले में बैठक ले रहे हैं.

Tamradhwaj Sahu will hold a meeting of Criminal Investigation Department
ताम्रध्वज साहू लेंगे अपराध अनुसंधान विभाग की बैठक

By

Published : Dec 30, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Dec 30, 2020, 3:46 PM IST

रायपुर:गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपराध अनुसंधान विभाग यानी CID की बैठक ले रहे हैं. बैठक नवा रायपुर अटलनगर मंत्रालय में हो रही है. बैठक में पुलिस महानिदेशक DM अवस्थी सहित CID विभाग के आला अधिकारी मौजूद हैं.

सुरक्षा-व्यवस्था पर हो रही चर्चा

प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब है, जिसे लेकर विपक्ष भी सरकार को लगातार घेर रहा है. ऐसे में कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है. प्रदेश में हत्या, बलात्कार समेत कई अपराध सामने आए हैं और अधिकतर केस में आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. कुछ दिनों पहले दुर्ग के खुड़मुड़ा में भी 4 लोगों की हत्या कर दी गई, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ आरोपियों के गिरेबां से दूर है. इन सबको लेकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज बैठक में चर्चा करेंगे. इसके अलावा मानव तस्करी, कस्टोडियल डेथ, नारकोटिक्स भी प्रमुख विषय हैं.

पढ़ें:रायपुर: मेकाहारा के डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

छत्तीसगढ़ में बढ़े अपराध

छत्तीसगढ़ में लगातार नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है और कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में भी आए हैं. इस पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. बीते 6 महीनों में क्राइम के बहुत ज्यादा मामले सामने आए हैं. चाकूबाजी जैसे मामले तो आम हो गए हैं, इसे लेकर अभियान भी चलाया गया और गृह मंत्री ने इस पर पहले भी बैठक ली थी. इन दिनों मानव तस्करी का मामला भी खूब चर्चा में रहा. राजनांदगांव समेत कई जिलों से मानव तस्करी की खबरें आती रहीं.

Last Updated : Dec 30, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details