छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दिल्ली-अहमदाबाद में तीन दिवसीय प्रवास - गुजरात में निकाय चुनाव

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तीन दिवसीय प्रवास पर नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे. गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अभियान और समन्वय की निगरानी के लिए छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है.

Tamradhwaj Sahu will go Delhi and Ahmedabad
अहमदाबाद में तीन दिवसीय प्रवास

By

Published : Feb 15, 2021, 2:36 AM IST

रायपुर: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तीन दिवसीय प्रवास पर नई दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे. 15 फरवरी की सुबह 8:25 बजे रायपुर से विमान से रवाना होंगे. 10:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे. यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद में शाम 6:55 पर नई दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. अहमदाबाद में ताम्रध्वज साहू रात में विश्राम करेंगे.

मिशन गुजरात: जो हैं, उन्हीं के दम पर जीतेंगे चुनाव- ताम्रध्वज साहू

दूसरे दिन 16 फरवरी को विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके बाद साहू अहमदाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे. तीसरे दिन 17 फरवरी को विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद साहू शाम 7 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान कर 8:50 पर नई दिल्ली पहुंचेंगे. यहां वे छत्तीसगढ़ सदन में रात को रुकेंगे. इसके बाद 18 फरवरी की सुबह 7:10 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर 9:40 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे.

गुजरात निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने ताम्रध्वज साहू पर जताया भरोसा

गुजरात निकाय चुनाव की मिली है जिम्मेदारी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अभियान और समन्वय की निगरानी के लिए छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि यह उनके लिए अहम जिम्मेदारी है. इसके बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू गुजरात का दौरा कर रहे हैं. कुछ दिन पहले भी साहू गुजरात दौरे पर गए थे.

छत्तीसगढ़ के चुनाव पैटर्न पर गुजरात में करेंगे काम: ताम्रध्वज साहू

ABOUT THE AUTHOR

...view details