रायपुर: गृह मंत्री और गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू गरियाबंद दौरे पर पहुंचे हैं. ताम्रध्वज साहू यहां संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक लेंगे. समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में होगी. गृह मंत्री रायपुर से गरियाबंद के लिए रवाना हुए. समीक्षा बैठक के बाद वे वापस राजधानी लौट आएंगे.
गरियाबंद पहुंचकर ताम्रध्व साहू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से मुलाकात की. गांववालों ने उनके साथ अपनी समस्याएं साझा कीं, जिसके निराकरण का आश्वासन गृह मंत्री ने उन्हें दिया. स्वागत के दौरान गृहमंत्री बैलगाड़ी पर चढ़े.
गांववालों ने बातचीत में सरनाबहाल में धान खरीदी केंद्र और मैनपुर में पुल की मांग उठाई. उन्होंने बैंक उद्घाटन के लिए गोहरापदर आने का भी न्योता दिया.
गरियाबंद में गृहमंत्री का कार्यक्रम
मंत्री ताम्रध्वज पहले आम लोगों से भेंट करेंगे. इसके बाद वे दोपहर 2 बजे तक जिला कार्यालय में समस्त विभागों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे. दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद 3 बजे वे रायपुर लौट जाएंगे. मंत्री ताम्रध्वज साहू गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री हैं. वे हर महीने जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए गरियाबंद पहुंचते हैं.