छत्तीसगढ़

chhattisgarh

'हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा' कार्यक्रम का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया उद्घाटन

By

Published : Jan 16, 2021, 7:53 PM IST

'हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा' कार्यक्रम का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उद्घाटन किया. आम जनता में जागरुकता लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

Green program organized to bring awareness
हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा' कार्यक्रम का आयोजन

रायपुरःपेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार ने 'हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा' कार्यक्रम का आयोजन किया. वहीं 'हरित और स्वच्छ ऊर्जा' कार्यक्रम का गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने उद्घाटन किया.

जागरूकता के लिए किया गया कार्यक्रम
आम जनता में जागरुकता लाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हर साल 16 जनवरी से 15 फरवरी के बीच'सक्षम (संरक्षण क्षमता महोत्सव) को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर और पीसीआरए आयोजित किया जाता है. जिससे कि इस प्राकृतिक संसाधन के संरक्षण से आम लोगों के बीच जागरूकता लाया जा सके.

पढ़ें-सूरजपुरः राष्ट्रीय सेवा के लोगों ने निकाली जागरुकता रैली

पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजन

पिछले कई वर्षों से पीसीआरए विभिन्न क्षेत्रों में उर्जा दक्षता और संरक्षण को बढ़ावा देने में आगे रहा है. साथ ही उर्जा के स्वच्छ और हरित रूपों को अपनाने की आवश्यकता के बारे में नागरिकों को संवेदनशील बनाने की दिशा में कार्य करता रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details